IND vs SA: रायपुर का शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम एक बार फिर बड़े मुकाबले की मेजबानी करने जा रहा है। तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 दिसंबर को इसी मैदान पर खेला जाएगा। यह वही स्टेडियम है जिसे ODI मैच की मेजबानी का मौका पूरे तीन साल बाद मिल रहा है। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह किसी उत्सव से कम नहीं है, क्योंकि 2023 के बाद यहां अब दोबारा अंतरराष्ट्रीय वनडे की रौनक लौटेगी। आइए इस स्टेडियम, पिछले मैच और 3 दिसंबर को होने वाले मैच से जुड़ी कुछ दिलचस्प जानकरी और जरुरी अपडेट्स पर एक नजर डालते है।
भारतीय टीम के लिए लक्की है रायपुर का स्टेडियम
बता दें कि शहीद वीर नारायण स्टेडियम भारतीय टीम के लिए लक्की साबित हुआ है। यहां टीम इंडिया ने अब तक दो अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और दोनों में विजयी रही है। रायपुर में पिछला वनडे मुकाबला 21 जनवरी 2023 को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। उस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने धाक जमाते हुए न्यूजीलैंड को सिर्फ 108 रन पर ऑलआउट कर दिया था।

भारत की ओर से प्लेयर ऑफ द मैच रहे गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 3 विकेट झटके थे, जबकि वाशिंगटन सुंदर को 2 सफलताएं मिली थी। सिराज, हार्दिक और शार्दुल ने भी लगातार दबाव बनाकर कीवी बल्लेबाज़ों को टिकने नहीं दिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा की नाबाद 51 रन की पारी और शुभमन गिल के 40* रन के साथ आसानी से 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की थी।
ऑस्ट्रेलिया को टी20 में चटाई थी धूल

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के बाद स्टेडियम ने 1 दिसंबर 2023 को भारत–ऑस्ट्रेलिया टी20 की मेजबानी की, जिसमें भारत ने रोमांचक प्रदर्शन करते हुए 20 रन से जीत हासिल की थी। उस मुकाबले में रिंकू सिंह (46), यशस्वी जायसवाल (37) की धारदार बल्लेबाज़ी और अक्षर पटेल की गेंदबाजी (3 विकेट) ने मैच भारत के पक्ष में मोड़ दिया था।
कौन से खिलाड़ी पहले यहां खेल चुके हैं?

रायपुर में खेले गए पिछले दोनों अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में कई भारतीय खिलाड़ी उतर चुके हैं। इस बार चुने गए 15 खिलाड़ियों में से 6 खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ ऐसे हैं जो पहले रायपुर की पिच पर खेल चुके हैं। इन खिलाड़ियों के पास इस मैदान का अनुभव है, जो टीम इंडिया के लिए बड़ा फायदा साबित हो सकता है।
ये 9 खिलाड़ी पहली बार आएंगे रायपुर
इस बार टीम इंडिया की स्क्वाड में 9 खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार रायपुर में उतरेंगे। इनमें केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), तिलक वर्मा, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल का नाम शामिल है। इनमें से जडेजा, राहुल और पंत जैसे बड़े नाम पहली बार रायपुर में वनडे खेलते नजर आएंगे, जिससे दर्शकों का उत्साह चरम पर रहेगा।
सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

30 नवंबर को रांची में खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया ने 17 रन से जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की लीड बना ली है। उस मैच में विराट कोहली के शतक ने जीत की नींव रखी थी। सीरीज अब निर्णायक मोड़ पर है और रायपुर का यह मुकाबला भारत के लिए सीरीज जीत सुनिश्चित करने का मौका होगा।
ऐसा रहेगा दोनों टीमों का प्रैक्टिस शेड्यूल
दक्षिण अफ्रीका की टीम 2 दिसंबर को दोपहर 1:30 बजे से शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में अभ्यास करेगी। इसके बाद भारतीय टीम शाम 5:30 बजे प्रैक्टिस सेशन के लिए उतरेगी। टीम इंडिया के साथ लगभग 30 खिलाड़ियों और अधिकारियों का दल रायपुर पहुंचेगा।
प्रैक्टिस सेशन के दौरान आम दर्शकों की एंट्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। केवल BCCI के अधिकृत कार्डधारी ही स्टेडियम के अंदर प्रवेश कर सकेंगे।
मैच को लेकर रोमांच चरम पर, सिर्फ 15 मिनट में SOLD OUT हो गए टिकट

टिकट बिक्री के पहले चरण में स्थिति काफी रोमांचक रही. जैसे ही ऑनलाइन बुकिंग शुरू हुई, लगभग 17–18 हजार टिकट महज 15 मिनट में बिक गए। कई फैंस वेबसाइट पर ‘Sold Out’ देखने के बाद परेशान भी दिखे, लेकिन क्रिकेट संघ ने कहा था कि दूसरा स्लॉट 28 नवंबर से जारी किया जाएगा। इस चरण में करीब 20 हजार टिकट उपलब्ध रहेंगे, लेकिन दूसरा स्लॉट भी कुछ ही मिनटों में सोल्ड आउट हो गया। ऑनलाइन टिकट लेने वालों को फिजिकल टिकट सरदार बलबीर सिंह इंडोर स्टेडियम, बुढ़ापारा से दिए जा रहे हैं। जिसे 2 दिसंबर तक लिया जा सकेगा।

दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए खास व्यवस्था
3 दिसंबर को वर्ल्ड डिसेबिलिटी डे होने के कारण छत्तीसगढ़ के सभी दिव्यांग खिलाड़ियों को मैच में फ्री एंट्री दी जाएगी। उनकी आने-जाने की व्यवस्था भी छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ करेगा। इस फैसले की फैंस और सामाजिक संगठनों ने प्रशंसा की है।
स्टेडियम में इन चीजों पर रहेगा प्रतिबंध

मैच के लिए CSCS और BCCI ने दर्शकों के लिए कड़े सुरक्षा नियम जारी किए हैं। दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री से पहले कभी भी चेकिंग और फ्रिस्किंग (जांच) से गुजरना पड़ सकता है। स्टेडियम में कोई भी ऐसा बैनर, फ्लैग या सामग्री ले जाना प्रतिबंधित है, जिस पर कॉमर्शियल लोगो हो और जो मैच के किसी आधिकारिक स्पॉन्सर के अधिकारों से टकराती हो।
प्लास्टिक बोतलें, लाइटर, सिगरेट, टिन, कैन, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट, ज्वलनशील, जहरीले, अवैध या खतरनाक पदार्थ, मेटल कंटेनर, छतरी, नुकीली चीजें (चाकू, सिरिंज आदि), कैमरा, हेलमेट, पावर बैंक, सेल्फी स्टिक, लकड़ी की छड़ी बैकपैक, सिक्के, पटाखे, हथियार स्टेडियम के अंदर ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा।
स्टेडियम में पानी मुफ्त, खाने-पीने के रेट तय

मुकाबले से पहले छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने खाद्य सामग्रियों में होने वाली संभावित कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। स्टेडियम में आने वाले दर्शकों को उचित दामों पर फूड आइटम उपलब्ध हो, इसके लिए विशेष निर्देश जारी किए गए हैं।
संघ के डायरेक्टर विजय शाह ने बताया कि पिछले आयोजनों में शिकायतें मिली थीं कि मैच के दौरान वेंडर खाद्य पदार्थों को मनमाने दामों पर बेचते हैं। इस बार ऐसी स्थितियों से बचने के लिए प्रत्येक वेंडर को अपने गले में अनिवार्य रूप से रेट लिस्ट टांगनी होगी, जिससे दर्शकों को कीमतों की पूरी पारदर्शिता मिल सके। उन्होंने यह भी साफ किया कि स्टेडियम में बाहर का खाना या शराब लाना पूरी तरह प्रतिबंधित होगा। दर्शकों को केवल स्टेडियम के अंदर उपलब्ध फूड और बेवरेज ही मिल सकेंगे। दर्शकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्टेडियम परिसर में 22 बड़े वॉटर फिल्टर लगाए गए हैं, जिससे दर्शकों को पानी खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने मैच के दौरान बेचे जाने वाले खाद्य पदार्थों की कीमतें भी निर्धारित कर दी हैं—
स्टेडियम में उपलब्ध खाद्य सामग्रियों की रेट लिस्ट (IND vs SA)
| आइटम | मात्रा | कीमत (₹) |
| समोसा | 2 पीस | 60 |
| पेटीज | 1 पीस | 50 |
| कचौरी | 2 पीस | 50 |
| बर्गर | 1 पीस | 80 |
| सैंडविच | 1 पीस | 60 |
| पॉपकॉर्न | — | 60 |
| वेफर्स (चिप्स) | — | एमआरपी |
| स्वीट कॉर्न | — | 60 |
| बिरयानी | — | 150 |
| आइसक्रीम | — | एमआरपी |
भारत का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम

आपको जानकर हैरानी होगी कि शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की दर्शक क्षमता 65,000 है। सीटिंग कैपेसिटी के हिसाब से यह अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (1.10 लाख सीटिंग कैपेसिटी) और कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम (68,000 सीटिंग कैपेसिटी) के बाद भारत का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। ऐसे में यहां भारी तादाद में फैंस के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।
रायपुर में पहली बार होगा स्पाइडर कैम का इस्तेमाल
इस बार रायपुर के स्टेडियम में पहली बार स्पाइडर कैमरा लगाया जा रहा है। ब्रॉडकास्टिंग टीम ने इसके लिए मैदान के बीचों-बीच स्पाइडर कैमरा स्थापित करना शुरू कर दिया है। इसके अलावा स्टेडियम में चारों ओर 40 अल्ट्रा-क्वालिटी कैमरे भी लगाए जाएंगे। साथ ही, स्टेडियम की बाउंड्री पर अधिकृत विज्ञापन बोर्ड लगाने का काम भी 1 दिसंबर से शुरू कर दिया गया है।
भारत और साउथ अफ्रीका दोनों टीमों का स्क्वाड इस प्रकार हैं
भारत:
केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, रुतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल।
साउथ अफ्रीका:
टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडन मार्कराम, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, क्विंटन डी कॉक, मार्को यानसन, टोनी डि जॉर्जी, रुबिन हरमन, ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रित्ज़के, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, रयान रिकेलटन, प्रेनेलन सुब्रायन।
गौरतलब है कि रायपुर में लंबे समय बाद कोई इंटरनेशनल मैच हो रहा है, इसलिए वहां इस मुकाबले को लेकर गजब का रोमांच देखने को मिल रहा है। 3 दिसंबर को होने वाला भारत–साउथ अफ्रीका दूसरा वनडे छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक दिन होगा।
पिछले शानदार रिकॉर्ड के साथ टीम इंडिया इस बार भी जीत की दावेदार नजर आ रही है। अनुभवी खिलाड़ियों के साथ कई नए चेहरे भी पहली बार रायपुर की भीड़ के सामने खेलते दिखाई देंगे और यही इस मैच की सबसे बड़ी खासियत होगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

