IND vs SA 2nd ODI: भारत के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज का दूसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट से जीत लिया है। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद भारतीय टीम ने ऋतुराज गायकवाड़-विराट कोहली की शतकीय और कप्तान केएल राहुल की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 50 ओवर में 5 विकेट पर 358 रन बनाए।
जवाब में साउथ अफ्रीका ने एडेन मार्कराम की शतकीय और मैथ्यू ब्रीट्ज़की-डेवाल्ड ब्रेविस की अर्धशतकीय पारी की मदद से 49.2 ओवर में 6 विकेट पर 362 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
बेकार गया कोहली-ऋतुराज का शतक
बता दें कि भारत के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने 105 और विराट कोहली ने 102 रन की शतकीय पारी खेली थी। इनके अलावा कप्तान केएल राहुल ने 66 और जडेजा ने नाबाद 24 रन का योगदान दिया था।
रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल सस्ते में हुए आउट
भारत के लिए रोहित शर्मा (14 रन) और यशस्वी जायसवाल (22 रन) सस्ते में आउट हुए, लेकिन कोहली और ऋतुराज ने तीसरे विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी कर भारत की वापसी कराई। ऋतुराज ने अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया और इसके बाद कोहली ने भी अपने वनडे करियर का 53वां शतक जड़ा। दोनों ही बल्लेबाज शतक लगाने के बाद ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके। इसके बाद केएल राहुल और जडेजा ने अंतिम ओवरों में दमदार बल्लेबाजी की जिससे भारत का स्कोर 350 के पार पहुंचा।
साउथ अफ्रीका के लिए गेंदबाजी में मार्को जानसेन को 2, नांद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी को 1-1 सफलता मिली।
साउथ अफ्रीका ने 5वें ओवर में ही गंवा दिया था पहला विकेट, फिर की वापसी
साउथ अफ्रीका ने अपना पहला विकेट सिर्फ पांचवें ओवर में ही गंवा दिया था। इसके बाद कप्तान टेम्बा बावुमा ने एडेन मार्करम के साथ शानदार शतकीय साझेदारी की। बावुमा 44 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन मार्करम ने शतक जड़कर टीम को 200 के करीब पहुंचा दिया। मार्करम (110 रन) के आउट होने के बाद डेवाल्ड ब्रेविस ने 54 और मैथ्यू ब्रीट्ज़की ने 68 रन बनाकर टीम को 300 के पार ले गए।
टीम ने 322 रन तक ब्रेविस, ब्रीट्ज़की और मार्को यानसन के विकेट भी गंवाए। हालांकि, अंत में कॉर्बिन बॉश ने जीत के लिए जरूरी 37 रन बनाकर टीम को करीबी मुकाबला जिताया। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 विकेट लिए, जबकि हर्षित राणा और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला।
सीरीज में की 1-1 की बराबरी
बता दें कि इससे पहले रांची में खेले गए पहले वनडे में भारत ने 17 रन से मुकाबला जीतकर 1-0 की बढ़त बनाई थी। वहीं इस मुकाबले में जीत दर्ज करने के साथ ही साउथ अफ्रीका ने 3 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। अब सीरीज का अंतिम और निर्णायक मैच 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।
IND vs SA 2nd ODI के लिये दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा।
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक, ऐडन मार्करम , मैथ्यू ब्रीट्जकी, टोनी डी जॉर्जी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


