IND vs SA 2nd ODI: रायपुर। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुर (Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium, Raipur) में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।

रांची में खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 1-0 की बढ़त बनाई थी। विराट कोहली (135 रन) और रोहित शर्मा (57 रन) की शानदार पारियों की बदौलत भारत ने जीत दर्ज की थी। आज रायपुर में भी फैन्स को इन दोनों सीनियर बल्लेबाज़ों से बड़ी पारियों की उम्मीद है।
सीरीज में 1-0 से आगे है भारत
भारत इस समय सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाए हुए है। जीत की स्थिति में टीम इंडिया सीरीज अपने नाम कर सकती है। वहीं दक्षिण अफ्रीका इस मैच को जीतकर सीरीज को बराबरी पर लाने की कोशिश करेगी।
पिच रिपोर्ट
रायपुर की पिच की बात करें तो यह आमतौर पर तेज गेंदबाजों के लिए बेहतर मानी जाती है। ऐसे में बल्लेबाजों को यहां कठिन परीक्षा से गुजरना पड़ सकता है। तेज गेंदबाजों को शुरुआत में अच्छी मदद मिलती है, इसलिए भारत को सतर्क रहना होगा, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के पास भी बेहतरीन पेस अटैक है। इससे पहले वर्ष 2023 में यहां भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे मैच खेला गया था, जिसमें कीवी टीम महज 108 रनों पर सिमट गई थी। उस मैच में नई गेंद से मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कहर बरपाया था।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत : रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।
दक्षिण अफ्रीका : रेयान रिकेल्टन, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम, तेम्बा बावुमा (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी।
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


