स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा आज मुकाबला कटक में खेला जाना है. टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के हाथ पिछले मुकाबले में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. ऐसे में भारतीय टीम के धुरंधर आज पिछली हार का बदला लेना चाहेंगे.

बता दें कि, पहले टी20 में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 211 रन का स्कोर खड़ा किया था. इतना बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद भी टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी. साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर और रासी वान डर डुसें ने चौथे विकेट के लिए 131 रन की नाबाद साझेदारी कर टीम इंडिया के हाथ से जीत छीन ली थी. इस जीत के साथ ही मेहमान टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

गेंदबाजों के लिए मददगार होगी पिच
कटक की पिच के गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है. तेज गेंदबाजों को पिच पर उछाल मिलेगा. वहीं स्पिनर्स की गेंद को टर्न भी मिलेगा. कुल मिलाकर कटक की पिच पर बल्लेबाजों की परीक्षा होगी. अच्छी बल्लेबाजी करके ही टीम इस मैदान पर बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल होगी.

दोनों टीमों की संभावित-11

भारत: ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत(कप्तान), हार्दिक पांड्या(उपकप्तान), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, युजवेंद्र चहल.

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक(विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा, ड्वेन प्रीटोरियस, रॉसी वान डर डुसेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्खिया, तबरेज शम्सी.