Hardik Pandya Record: ‘हार्दिक पांड्या एक मैच विनर खिलाड़ी हैं’…ये बात वो भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुए पहले वनडे में साबित कर चुके हैं. जब टीम का टॉप ऑर्डर बिखर गया था तब पांड्या ने तूफानी बैटिंग करते हुए 20 बॉल पर फिफ्ठी ठोकी और टीम को पहला मुकाबला जिताने में अहम रोल अदा किया. अब बारी दूसरे टी20 की है. 11 दिसंबर यानी आज शाम 7 बजे से शुरू होने वाले दूसरे मुकाबले में भी पांड्या पर सबकी नजरें होंगी. वो मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे टी20 में एक बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं. वो कुछ ऐसा कर देंगे जो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कभी नहीं हुआ है.

दरअसल, हार्दिक ने कटक में खेले गए पहले मैच में एशिया कप 2025 के बाद मैदान पर वापसी की थी. उन्होंने तूफानी अंदाज में 59 रन रन बनाए थे, टीम इंडिया ने उस मैच को 101 रनों से जीता था. पांड्या 6 चौके और 4 छक्कों के दम पर 59 रन बनाकर जीत के हीरो रहे थे. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. अब दूसरे टी20 में एक विकेट लेते ही वो इतिहास रच देंगे.
सिर्फ एक विकेट और इतिहास रच देंगे हार्दिक
टी20 इंटरनेशनल में हार्दिक पंड्या अब तक 99 विकेट झटक चुके हैं. जैसे ही वह मुल्लांपुर में एक और विकेट हासिल करेंगे, वह भारत की ओर से T20I में 100 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन जाएंगे. उनसे पहले यह उपलब्धि सिर्फ अर्शदीप सिंह (107) और जसप्रीत बुमराह (101) ही हासिल कर पाए हैं, लेकिन हार्दिक के सामने सिर्फ यह नहीं, बल्कि एक और बड़ा रिकॉर्ड है.
भारतीय क्रिकेट इतिहास का अनोखा रिकॉर्ड
हार्दिक पंड्या पहले ही टी20 इंटरनेशनल में 100 छक्कों का आंकड़ा पार कर चुके हैं. अब बस 1 विकेट लेते ही वह T20I में 100 छक्के और 100 विकेट पूरे करने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. यानी यह डबल-शतक जैसा अनोखा कारनामा अभी तक किसी भारतीय ने नहीं किया है. पूरी दुनिया में अब तक सिर्फ तीन खिलाड़ी इस एलिट क्लब में शामिल हैं. सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे). मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान) और विरनदीप सिंह (मलेशिया). अब अगर हार्दिक दूसरे मैच में एक विकेट ले लेते हैं, तो वह इस क्लब में शामिल होने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे.
हार्दिक का T20I रिकॉर्ड
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टी20 में टीम इंडिया के मैच विनर हैं. वो अब तक 121 मैचों में 6 फिफ्टी के दम पर 1919 रन बना चुके हैं. जिसमें 100 छक्के शामिल हैं. गेंद से वो 99 विकेट ले चुके हैं. 3 बार एक पारी में 4 विकेट लेने का कमाल भी किया है. टीम इंडिया चाहती है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज में उनका यह फॉर्म जारी रहे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



