IND vs SA 2ND Test : भारतीय क्रिकेटर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले नेट्स पर पसीना बहा रहे हैं. पहले मैच में भारत को मेजबान दक्षिण अफ्रीका के हाथों पारी और 32 रन की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. केपटाउन में तीन जनवरी से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम को करारा झटका लगा है. टीम के बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को शनिवार को नेट्स पर बल्लेबाजी करते समय कंधे में चोट लग गई है. हालांकि, शार्दुल की चोट कितनी गंभीर है, इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है. जरूरत पड़ने पर उनके कंधे का स्कैन किया जा सकता है

बता दें कि, चोटिल होने के बाद शार्दुल काफी दर्द में दिखे और दाएं हाथ के इस मीडियम पेसर ने फिर नेट्स में गेंदबाजी भी नहीं की. वह टीम के सहायोगी थ्रोडाउन विशेषज्ञ के थ्रोडाउन का सामना करते समय बाएं कंधे में चोट लगा बैठे. यह घटना खेल के लगभग 15 मिनट बाद घटी. गेंद को दूर से उछाला गया . शार्दुल ने इसे अजीब तरीके से पकड़ा, जिससे उनके बाएं कंधे पर चोट लग गई. बाद में वह दर्द से चिल्लाने लगे. शार्दुल ने जोहान्सबर्ग में खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में बल्ले से उपयोगी रन बनाए थे और दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर को 185 रन के निजी स्कोर पर आउट किया था.

गौरतलब है कि शार्दुल के थ्रोडाउन सेशन पूरा करने के बाद टीम के फिजियों ने उनकी चोटिल कंधे पर आईस पैक लगाई. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. यह सीरीज विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-2025 सत्र का हिस्सा है. अगर भारत का सीरीज बराबर करना है तो उसे दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच को जीतना होगा. शार्दुल निचले क्रम में बल्लेबाजी की काबिलियत के कारण टीम में जगह बनाने में सफल रहते हैं. उन्होंने पहले टेस्ट की दोनों पारियों में कुल 26 रन बनाए जबकि 19 ओवर में 101 रन खर्च करते हुए एक विकेट झटके. अगर उनकी चोट गंभीर हुई तो भारत को दूसरे टेस्ट में बड़ा बदलाव करने पर मजबूर होना पड़ सकता है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक