भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच केपटाउन (Newlands, Cape Town) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन तेज गेंदबाजों ने कहर बरपाते हुए मेजबान टीम की पहली पारी महज 55 रन पर समेट दिया.

IND vs SA 2nd Test: प्रोटियाज कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की अगुवाई में भारतीय तेज गेंदबाजों ने उसे गलत साबित करते हुए पहले दिन के पहले सत्र में ऑलआउट कर दिया. यह दक्षिण अफ्रीका का भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट (SA lowest test score vs IND) में सबसे कम स्कोर है. इससे पहले प्रोटियाज टीम का भारत के खिलाफ न्यूनतम स्कोर 79 रन था, जो उसने 2019 में नागपुर (VCA Stadium, Jamtha, Nagpur) में बनाया था. केपटाउन में खेले जा रहे अंतिम टेस्ट की पहली पारी में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सिराज ने 15 रन देकर दक्षिण अफ्रीका के छह बल्लेबाजों को बाहर का रास्ता दिखाया.

बता दें कि, भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों ने पिच से मिल रही मदद का भरपूर फायदा उठाते हुए दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को क्रीज पर पैर जमाने का मौका नहीं दिया. उन्हें दूसरे छोर से जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) और मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) का भी साथ मिला. सिराज ने पहले एडेन मार्कराम (Aiden Markram) को स्लिप में खड़े यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के हाथों कैच आउट कराया.

इसके बाद कप्तान एल्गर उनकी गेंद पर बोल्ड हो गए. मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों का दबदबा इस कदर था कि दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष-4 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. मेजबान टीम के लिए काइल वेरेन्ने (Kyle Verreynne) ने सर्वाधिक 15 रन बनाए जबकि डेविड बेडिंगहाम (David Bedingham) ने 12 रन का योगदान दिया. इन दोनों के अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज भारतीय पेसर की ताप नहीं झेल सका. सिराज के अलावा बुमराह और मुकेश ने भी 2-2 विकेट झटके.

गौरतलब है कि सिराज का यह अब तक के उनके टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ स्पेल है. उन्होंने नौ ओवर में तीन मेडन फेंके और 15 रन देकर छह विकेट चटकाए. दक्षिण अफ्रीका में भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन की बात करें तो शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) शीर्ष पर हैं. शार्दुल ने भारत के दक्षिण अफ्रीका के पिछले दौरे पर 61 रन देकर सात विकेट लिए थे. दूसरे नंबर पर पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) हैं, जिन्होंने 2011 में 120 रन देकर सात विकेट लिए थे. अब इस सूची में सिराज तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. 29 वर्षीय सिराज ने अब तक भारतीय टीम के लिए 23 टेस्ट मैचों की 41 पारियों में 67 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने तीन बार पांच विकेट हॉल लिए हैं. उनका टेस्ट मैच की एक पारी में सर्वोच्च प्रदर्शन 15 रन देकर छह विकेट है जबकि एक मैच में उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 126 रन देकर आठ विकेट है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक