Ravindra Jadeja Record: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. अगर उन्होंने दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में मिलाकर 4 विकेट ले लिए तो वो दिग्गजों के एक खास क्लब में एंट्री कर लेंगे.

Ravindra Jadeja Record: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है. कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट में भारतीय टीम को कड़े संघर्ष के बाद 30 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. तीन दिनों में खत्म हुए उस मुकाबले ने टीम इंडिया को आईना दिखा दिया और अब सीरीज में उसके पास वापसी का एक ही मौका है कि उसे दूसरा टेस्ट हर हाल में जीतना होगा. 22 नवंबर से गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में होने वाला दूसरा टेस्ट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के लिए बेहद खास होने जा रहा है, क्योंकि इस मैच में उनके पास 2 खास उपलब्धियां हासिल करने का मौका है.

साल 2025 जडेजा के लिए टेस्ट क्रिकेट में यादगार रहा है. गेंद और बल्ले से वो छाए रहे. हर परिस्थिति में विकेट निकालने की उनकी क्षमता टीम इंडिया की सबसे बड़ी ताकत रही है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ अब तक जडेजा 10 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और 17 पारियों में 46 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. गुवाहाटी टेस्ट में यदि वह 4 विकेट और जुटा लेते हैं, तो वह इस टीम के खिलाफ टेस्ट में 50 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पांचवें भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय

अनिल कुंबले – 84 विकेट
जवागल श्रीनाथ – 64 विकेट
हरभजन सिंह – 60 विकेट
रविचंद्रन अश्विन – 57 विकेट
मोहम्मद शमी – 48 विकेट

350 टेस्ट विकेट पूरा करने की दहलीज पर भी जडेजा

सिर्फ साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही नहीं, बल्कि उनका करियर एक और बड़ी उपलब्धि के बेहद करीब खड़ा है. जडेजा अब तक 88 टेस्ट मैचों में 342 विकेट ले चुके हैं. गुवाहाटी टेस्ट में यदि वह 8 विकेट हासिल कर लेते हैं, तो वह भारत के लिए टेस्ट में 350 विकेट लेने वाले सिर्फ पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे. उनसे पहले
अनिल कुंबले, कपिल देव, हरभजन सिंह, रविचंद्रन अश्विन ये कमाल कर चुके हैं.

जडेजा पर रहेगी सबकी नजर

गुवाहाटी की पिच आम तौर पर स्पिनरों को मदद देने के लिए जानी जाती है. ऐसे में जडेजा भारतीय टीम की जीत का बड़ा हथियार साबित हो सकते हैं. कोलकाता टेस्ट में बल्ले से भले ही उनका प्रदर्शन फीका रहा हो, लेकिन गेंदबाजी हमेशा की तरह सटीक रही थी. यदि वह अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ उतरते हैं, तो यह मैच टीम को सीरीज बराबर कराने के साथ-साथ जडेजा के करियर में दो ऐतिहासिक माइलस्टोन भी जोड़ सकता है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H