IND vs SA 3rd ODI: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेला तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) खेला जा रहा है. दोनों टीमें 1-1 मैच जीत चुकी है. गुरुवार (21 दिसंबर) को होने वाला तीसरा वनडे मैच सीरीज का निर्णायक मुकाबला होगा. दोनों टीमों की नजर अंतिम मैच को जीतकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम करने पर होगी. पार्ल (Boland Park, Paarl) में होने वाला यह मुकाबला बहुत रोमंचक होने की उम्मीद है. दोनों टीमों के बीच अब तक 93 वनडे खेले गए हैं, जिसमें से दक्षिण अफ्रीका ने 51 और भारत ने 39 मैच जीते हैं जबकि तीन मुकाबले बेनतीजा रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका की धरती पर दोनों टीमों के बीच अब तक 39 बार भिड़ंत हो चुकी है. इनमें 26 को दक्षिण अफ्रीका और 11 को भारत ने जीते हैं, जबकि दो मैच रद्द हुए हैं.

बता दें कि, भारतीय टीम ने पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से हराया था जबकि दूसरे मुकाबले में मेजबान टीम ने भी आठ विकेट से जीत दर्ज की थी. इस वनडे सीरीज में डेब्यू करने वाले भारत के युवा सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने अब तक दोनों मैच में अर्धशतकीय पारी खेली है. पिछले मैच में कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने भी हाफ सेंचुरी लगाई. लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों को छोड़कर अन्य किसी ने भी अपना प्रभाव नहीं छोड़ा. पहले मैच में घातक गेंदबाजी की दम पर जीत की इबारत लिखने वाली भारतीय टीम के गेंदबाज दूसरे मैच में फिके दिखें. भारत को अंतिम मैच में बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन करना होगा. टीम सलामी बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ (Riyuraj Gaikwad) की जगह रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को मौका दे सकती है.

घरेलू दर्शकों के सामने पहले मैच में 116 रन पर ऑल आउट होने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पिछले मुकाबले में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया. गेंदबाजी में अपना दूसरा वनडे खेल रहे नांद्रे बर्गर (Nandre Burger) ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए जबकि बेयुरन हेंड्रिक्स (Beuran Hendricks) और केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने 2-2 विकेट लेकर उनका साथ दिया, जिससे भारत की टीम 211 रन पर ढेर हो गई. इसके बाद सलामी बल्लेबाज टोनी डी जॉर्जी (Tony de Zorzi) ने नाबाद 119 रन की शतकीय पारी खेलकर टीम को आसानी से जीत दिला दी. जॉर्जी ने पहले विकेट के लिए रीजा हेंड्रिक्स (Reeza Hendricks) के साथ 130 रनों की साझेदारी की. हेंडिक्स ने भी 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. टीम को अपने खिलाड़ियों से इसी प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद होगी.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत : केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार.

दक्षिण अफ्रीका : एडेन मार्कराम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जॉर्जी, रासी वान डेर डुसेन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, बेयुरन हेंड्रिक्स, लिजार्ड विलियम्स, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें