IND vs SA 3rd ODI : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का निर्णायक तीसरा मुकाबला आज विशाखापत्तनम के VDCA क्रिकेट स्टेडियम2 में खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है, ऐसे में दोनों टीमें आज मैदान पर जीत के इरादे से उतर रही हैं।

पहले वनडे में भारत ने शानदार जीत हासिल की थी, जबकि दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने वापसी करते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। अब तीसरा मैच न सिर्फ सीरीज का परिणाम तय करेगा, बल्कि दोनों टीमों की रणनीति और संयोजन की भी परीक्षा होगा।

टीमों में बदलाव

भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में एक बदलाव हुआ है। वॉशिंगटन सुंदर की जगह तिलक वर्मा को मौका मिला है। वहीं दक्षिण अफ्रीका ने भी दो बदलाव किए हैं। नंद्रे बर्गर और टोनी डी जोरजी इंजरी के कारण उपलब्ध नहीं थे। उनकी जगह तेज गेंदबाज ओटनील बार्टमैन और बल्लेबाज रयान रिकेलटन को टीम में शामिल किया गया है।

जानिए पिच रिपोर्ट

विशाखापट्टनम स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजों के लिए अनुकूल माना जाता है और यहां अक्सर खूब रन बनते हैं। हालांकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पिछले मुकाबले में बल्लेबाजों को रन बनाना मुश्किल हो गया था। उस मैच में भारतीय टीम मात्र 117 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इससे पहले, 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने यहां 350 से ज्यादा रन बनाए थे।

इस पिच पर तेज गेंदबाजों को शुरुआत में सीम मूवमेंट मिलता है, जबकि बाद में स्पिनरों को टर्न भी मिलती है। पिच पर उछाल बहुत ज्यादा नहीं है और यहां दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना अपेक्षाकृत आसान माना जाता है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत : रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा

दक्षिण अफ्रीका : रयान रिकेलटन, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्जके, एडेन मार्कराम, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, लुंगी नगिडी, ओटनील बार्टमैन