स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों के टी-20 सीरीज खेली जा रही है. जिसका तीसरा मुकाबला आज विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है. भारत के लिए आज का मुकाबला बेहद अहम है. अगर टीम इंडिया तीसरा टी-20 गवां देती है तो सीरीज भी गवांनी पड़ेगी. भारत सीरीज में 0-2 से पिछड़ चुकी है. ऐसे में आज का मुकाबला जीतकर सीरीज जीतने की उम्मीद बरकार रखना चाहेगी.
पिच से गेंदबाजों को मिलेगी मदद
विशाखापट्टनम के मैदान पर अब तक केवल दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, जिसमें लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है. दोनों ही मैच लो-स्कोरिंग थे. भारत ने 2016 में श्रीलंका को 82 रनों पर ढ़ेर कर दिया था और फिर 14 ओवरों के भीतर टारगेट चेज कर लिया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 2019 में भारत को 126/7 के स्कोर पर रोक दिया था और तीन विकेट से विजयी परचम फहराया.
ऐसे में यहां एक बार फिर गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिल सकता है. पिच से स्पिनर्स और तेज गेंदबाज दोनों को ही मदद मिल सकती है.
दोनों टीमें की संभावित-11
भारत: ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), इशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा/श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, अवेश खान, युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार.
दक्षिण अफ्रीका : तेम्बा बावुमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, रस्सी वैन डेर ड्यूसेन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी/केशव महाराज, तबरेज शम्सी और एनरिक नॉर्किया.
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें