IND vs SA 3rd T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज टी20 सीरीज का तीसरा मैच खेला जाना है. इस मैच पर सबकी नजर है. जो भी टीम यह मैच जीतेगी वो सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर लेगी. आइए जानते हैं यह मैच जीतने के लिए कितना टोटल सेफ होगा?

IND vs SA 3rd T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला तीसरा टी20 दोनों टीमों के लिए बेहद खास है. जीत के लिए दोनों टीमें जी जान लगा देंगी. क्योंकि यह मैच सीरीज की दशा और दिश दोनों तय करेगा. जो भी टीम जीतेगी वो सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर लेगी. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि जिस मैदान पर यह मैच होने जा रहा है, वहां कितने रन बनाकर टीम मैच जीत सकती है, मतलब ये कि कितना टारगेट सेफ होगा? आपके इसी सवाल का जवाब हम लेकर आए हैं.

धर्मशाला की पिच और हालात क्या कहते हैं?

दरअसल, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला तीसरा टी20 मैच हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत HPCA स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान की पिच शुरुआत में बल्लेबाजों को मदद देती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, तेज गेंदबाजों को उछाल और स्विंग मिलने लगती है. ठंडा मौसम और शाम की नमी गेंदबाजों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है, इसी वजह से यहां बड़े लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होता. ऐसे में सवाल है कि आखिर कितने रनों का टारगेट मैच जीतने की चाबी बन सकता है.

धर्मशाला में कितने रन का टारगेट सेफ होगा?

जब हम धर्मशाला के मैदान में हुए मैचों का इतिहास देखते हैं तो पता चलता है कि यहां टी20 इंटरनेशनल में 200 से ज्यादा रनों का टारगेट आज तक चेज नहीं हुआ है. ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि अगर भारत टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करता है और 200 रनों का आंकड़ा पार कर जाता है तो फिर उसके जीतने के चांस बहुत ज्यादा बढ़ जाएंगे. इस मैदान पर सबसे बड़ा सफल रनचेज 200 रन का है, जिसे साउथ अफ्रीका ने ही साल 2015 में हासिल करिया था. फिर इस कमाल को कोई भी टीम आज तक नहीं दोहरा पाई है.

धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में T20I में सबसे सफल 5 रन चेज

200/3 (टारगेट 200)- साउथ अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हराया (2015)
186/3 (टारगेट 184)- भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया (2022)
157/8 (टारगेट 155)- ओमान ने आयरलैंड को 2 विकेट से हराया (2016)
148/4 (टारगेट 147)- भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया (2022)

टीम इंडिया ने कितना टोटल यहां चेज किया है?

टीम इंडिया ने इस मैदान पर 2022 में श्रीलंका के खिलाफ 184 रनों का लक्ष्य सफलतापूर्वक चेज किया था, जो यहां उसका सबसे बड़ा रनचेज है. ये रिकॉर्ड बता रहा है कि अगर अफ्रीका ने पहले बैटिंग कर ली तो फिर भारत को उसे हर हाल में 185 रनों से कम पर रोकना होगा, क्योंकि 200 से ऊपर का स्कोर यहां दबाव बना देता है.

क्यों खास होने जा रहा तीसरा टी20 मैच?

कुल मिलाकर तीसरा टी20 रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि इस मैच में जीत के लिए दोनों टीमें पूरी ताकत झोंक देंगी, लेकिन अगर भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए 210–215 रन बना लेता है, तो यह स्कोर धर्मशाला में लगभग ‘सेफ टारगेट’ माना जा सकता है. यही स्कोर भारत को सीरीज में 2-1 की अहम बढ़त दिला सकता है. सीरीज का पहला मैच भारत ने जीता था, जबकि दूसरे में अफ्रीका ने बाजी मारी थी, यही वजह है कि सीरीज 1-1 पर खड़ी है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H