IND vs SA 3rd T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में खेला जा रहा है। भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसके बाद साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 117 रन बनाए। अब भारत को मुकाबला जीतने के लिए 118 रनों का लक्ष्य हासिल करना होगा।

दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी पहले ही ओवर से खराब रही और भारत ने शुरुआती झटका देकर उस पर दबाव बनाया। दक्षिण अफ्रीका की टीम अंत तक इससे नहीं उबर सकी और उसने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। टीम के लिए कप्तान एडेन मार्कराम ने अर्धशतक लगाया, जिससे टीम 100 रनों का आंकड़ा पार करने में सफल रही।

दक्षिण अफ्रीका के लिए मार्कराम ने 46 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 61 रन बनाए, जबकि डोनोवन फेरेरा ने 20 रनों का योगदान दिया। एनरिच नॉर्त्जे 12 रन बनाकर आउट हुए। इन तीन बल्लेबाजों के अलावा दक्षिण अफ्रीका के लिए कोई बल्लेबाज दहाई अंक का आंकड़ा पार नहीं कर सका। भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और कुलदीप यादव को दो-दो विकेट मिले। हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे को एक-एक सफलता मिली।

1-1 से बराबरी पर है सीरीज

बता दें कि शुरुआती दो मैचों में दोनों टीमों ने एक-एक जीत दर्ज की है, ऐसे में यह मुकाबला सीरीज में बढ़त के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है। सीरीज के पहले मैच में भारत ने कटक के बाराबती स्टेडियम में शानदार प्रदर्शन करते हुए एडेन मार्कराम की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम को 101 रन से करारी शिकस्त दी थी। उस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की अगुआई में भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने एकतरफा दबदबा बनाया था। हालांकि, दूसरे टी20 में मेहमान टीम ने मुल्लांपुर में जोरदार वापसी की और भारत को 51 रन से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर दी। अब भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त लेना चाहेगी।

भारत और दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11

भारत

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।

दक्षिण अफ्रीका

रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपकर), एडेन मार्करम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डोनोवान फेरेरा, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, एनरिच नॉर्त्जे, लुंगी एनडिगी, ओटेनिल बार्टमैन।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H