स्पोर्ट्स डेस्क. साल 2024 का अपना अंतिम टी20 मैच खेलने उतरी भारतीय टीम ने कमाल का खेल दिखाया है. पहले बल्लेबाजों फिर उसके बाद गेंदबाजों ने भी अपना लोहा मनवाया. भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 135 रनों से मात देकर सीरीज अपने नाम कर लिया है. भारत अब अगले साल यानी 2025 के पहले सप्ताह में इंग्लैंड के साथ 5 टी20 मैच खेलेगी.
इस मैच में भारतीय टीम की ओर से संजू सैमसन, तिलक वर्मा, अर्शदीप सिंह, वरुण और अक्षर पटेल जीत के हीरो रहे. संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने पहले साउथ अफ्रीका के बोलरों की जमकर क्लास लगाई. उसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने अफ्रीका के बल्लेबाजों को जल्द ही चलता कर दिया. Read More – Bhool Bhulaiyaa 3 का नया पोस्टर आया सामने, दीवाली पर खुलेगा तंत्र और मंत्र के साथ बंधा दरवाजा …
मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने संजू सैमसन और तिलक वर्मा की धमाकेदार नाबाद शतकीय पारियों की बदौलत शुक्रवार को चौथे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक विकेट पर 283 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. यह भारत का टी20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक का विदेशी सरजमीं पर और दक्षिण अफ्रीकी धरती पर किसी भी देश द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है. सैमसन और वर्मा ने दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 93 गेंद में 210 रन की नाबाद साझेदारी निभाई जो भारत के लिए इस प्रारूप में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी भागीदारी भी रही.
भारत की ओर शानदार गेंदबाजी करते हुए अर्शदीप ने 3 विकेट झटके, वरुण और अक्षर को भी नाम 2–2 सफलता मिली. हार्दिक, रमन और विश्नोई के नाम एक एक विकेट रहा. भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चौथे टी20ई मैच में द.अफ्रीका की टीम को 135 रनों के अंतर से मात दे दी. इसी के साथ भारतीय क्रिकेट टीम ने सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमा लिया है. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …
टीम इंडिया इस साल अब कोई भी टी 20 मैच नहीं खेलेगी. इंडिया अब सीधे इस महीने के आखिरी सप्ताह में ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टेस्ट मैच खेलेगी. भारत अब अगले साल यानी 2025 के पहले सप्ताह में इंग्लैंड के साथ 5 टी20 मैच खेलेगी.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 (IND vs SA 4th T20 Playing XI)
भारत (प्लेइंग इलेवन): संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती
दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): रयान रिकेलटन, रीज़ा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), डेविड मिलर, मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, एंडिले सिमलेन, केशव महाराज, लूथो सिपाम्ला
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक