IND vs SA 4th T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही 4 मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मैच में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी। यह मैच भारतीय समयानुसार आज शाम 8:30 बजे से जोहानसबर्ग के वांडरर्स क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। इस सीरीज के पहले तीन मुकाबलों में से दो भारत ने जीते हैं, वहीं एक में अफ्रीका को जीत मिली है। ऐसे में सूर्यकुमार की अगुवाई वाली भारतीय टीम इस मैच में जीत दर्ज कर सीरीज पर 3-1 से कब्जा करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, वहीं मेज़बान टीम सीरीज को बराबरी पर खत्म करने की कोशिश करेगी। आइए मैच से जुड़ी अहम डिटेल्स पर डालते है एक नजर।

बता दे कि अब तक दोनों टीमों के बीच कुल कुल 9 टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली गई हैं। इस दौरान टीम इंडिया ने 4 सीरीज में जीत दर्ज की है और 2 सीरीज पर दक्षिण अफ्रीका ने कब्जा जमाया है। इसके अलावा 3 सीरीज बराबरी पर भी समाप्त हुई है. टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका की धरती पर 3 टी20 इंटरनेशनल सीरीज जीती है और महज एक गंवाई है। इसके अलावा 1 सीरीज ड्रॉ भी रही है। ऐसे में चार मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रही भारतीय टीम इस बार जीत दर्ज करने का मौका नहीं गंवाना चाहेगी।

हेड-टू-हेड में भारत का पलड़ा भारी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 हेड-टू-हेड रिकॉर्ड में भारत का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों ने 30 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें भारत को 17 और दक्षिण अफ्रीका को 12 मैचों में जीत मिली है। एक मुकाबला बेनतीजा रहा है।

वांडरर्स स्टेडियम पिच रिपोर्ट

जोहानसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम की पिच सफेद गेंद वाले क्रिकेट में बल्लेबाजों के लिए ऐशगाह से कम नहीं है। यह हाई स्कोरिंग वेन्यू है, जहां पहली पारी का औसत स्कोर 174 है। आज अगर बल्लेबाज गदर मचाते हुए नजर आएं तो हैरान नहीं होगी। जोहानसबर्ग में अभी तक 33 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल गए हैं और हाईएस्ट टीम टोटल 260/6 है, जो श्रीलंका ने 2007 में केन्या के विरुद्ध बनाया था। जोहानसबर्ग में टॉस से कोई खास फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 26 में से 13 जीते हैं। भारत ने जब 2023 में यहां पिछला टी20 मैच खेला था, तब स्पिनर कुलदीप यादव ने पांच विकेट चटकाए थे।

भारत-दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11

भारत:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार, अवेश खान, यश दयाल।

दक्षिण अफ्रीका:

एडिन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जे, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रुगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेल्टन, एंडिले सिमलेन, ट्रिस्टन स्टब्स, लुथो सिपाम्ला।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H