IND vs SA 4th T20I: कोहरे की वजह से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला चौथा टी-20 मुकाबला रद्द कर दिया गया है। यह मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार शाम 7 बजे से शुरू होना था, लेकिन घने कोहरे के कारण टॉस तक नहीं हो सका। अंपायर्स ने मौसम और दृश्यता की स्थिति का 6 बार निरीक्षण किया, लेकिन हालात में कोई सुधार नहीं हुआ। रात करीब 9:30 बजे तक कोहरा जस का तस बना रहने के बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुकाबले को रद्द करने का फैसला लिया गया।
बता दें कि इस रद्द मुकाबले के बावजूद पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भारत 2-1 से आगे है। सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 101 रन से करारी शिकस्त दी थी। इसके बाद मुल्लांपुर में खेले गए दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने 51 रन से जीत दर्ज कर सीरीज में बराबरी की। हालांकि, धर्मशाला में खेले गए तीसरे टी-20 में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से जीत हासिल कर फिर बढ़त बना ली।

अब सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा, जहां दोनों टीमें सीरीज के नतीजे पर अंतिम मुहर लगाने उतरेंगी। फैंस को उम्मीद है कि आखिरी मैच में मौसम खेल में बाधा नहीं बनेगा और उन्हें रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



