IND vs SA 5th T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है। सीरीज के 3 मैच सफलतापूर्वक होने के बाद लखनऊ में कोहरे की वजह से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला चौथा टी-20 मुकाबला रद्द कर दिया गया था। वहीं आज (19 दिसंबर) शाम भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अहमदाबाद में सीरीज का पांचवा और अंतिम मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम के पास सीरीज में 2–1 की बढ़त है।

बता दें कि यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस इससे ठीक आधे घंटे पहले 6:30 बजे होगा। लेकिन उससे पहले आइए पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड आकड़ों समेत मैच से जुड़ी सभी अहम अपडेट्स पर एक नजर डालते हैं।
भारत के पास सीरीज में 2–1 की बढ़त
5 मैचों की टी20 सीरीज के अब तक खेले गए मुकाबलों में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली है। कटक में खेले गए पहले टी20 में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को 101 रन के बड़े अंतर से हराया। इसके बाद न्यू चंडीगढ़ में खेले गए दूसरे टी20 में साउथ अफ्रीका ने दमदार वापसी करते हुए भारत को 51 रन से मात दी। वहीं, धर्मशाला में खेले गए तीसरे टी20 में भारतीय टीम ने फिर से पलटवार किया और 7 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में बढ़त हासिल की।
इसके बाद लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार शाम चौथा मुकाबला शुरू होना था, लेकिन घने कोहरे के कारण टॉस तक नहीं हो सका। अंपायर्स ने मौसम और दृश्यता की स्थिति का 6 बार निरीक्षण किया, लेकिन हालात में कोई सुधार नहीं हुआ। रात करीब 9:30 बजे तक कोहरा जस का तस बना रहने के बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुकाबले को रद्द करने का फैसला लिया गया।
अब अगर टीम इंडिया आज के मुकाबले को जीत लेती है, तो वह सीरीज में 3-1 अजेय बढ़त बनाते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर लेगी। वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम के लिए यह ‘करो या मरो’ जैसा मुकाबला होगा, क्योंकि हार की स्थिति में सीरीज हाथ से निकल जाएगी। वहीं मैच जीतने पर सीरीज ड्रॉ हो जाएगी।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हेड टू हेड में किसका पलड़ा है भारी?

टी20 इंटरनेशनल में अब तक भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें 34 बार भिड़ी हैं। इस दौरान 20 मैचों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है, जबकि 13 मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीते हैं। एक मैच का नतीजा नहीं निकला था। दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 9 टी20 मैचों में सात बार भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच की बात करें तो यह अधिकतर बल्लेबाजों के अनुकूल रहती है। यहां पर गेंदबाजों को थोड़ी कम मदद मिलती है, जिससे दर्शकों को हाई स्कोरिंग मैच देखने का मौका मिलता है। स्टेडियम में टी20 मैच का सर्वाधिक स्कोर 243 रन और न्यूनतम स्कोर 130 रन रहा है, जबकि औसत स्कोर 204 रन है। ओस को ध्यान में रखते हुए, कप्तान अक्सर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुन सकते हैं।
कहां देख सकेंगे लाइव मैच
इस मुकाबले का सीधा प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। डीडी फ्री डिश पर डीडी स्पोर्ट्स चैनल के जरिए आप यह मुकाबला फ्री में देख सकेंगे। वहीं, मोबाइल पर जियो हॉटस्टार ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी।
भारत और साउथ अफ्रीका दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत:
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह
साउथ अफ्रीका:
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को यान्सेन, केशव महाराज, ओटीनल बार्टमैन, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्त्जे
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



