स्पोर्ट्स डेस्क. दक्षिण अफ्रीका मल्टी फॉर्मेट टूर्नामेंट के लिए भारत की मेजबानी को तैयार है. 10 दिसंबर से सात जनवरी तक आयोजित इस दौरे पर दोनों टीमों (IND vs SA) के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए भारत ने पहले ही अपनी टीमें घोषित कर दी है. अब मेजबान दक्षिण अफ्रीका की टीमें भी घोषित हो चुकी है. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने सोमवार को टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीमों की घोषणा की. टी20 और वनडे प्रारूप में एडेन मार्कराम (Aiden Markram) कप्तान बनाए गए हैं. वहीं, टेस्ट में तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ही कप्तानी करते दिखेंगे.
बता दें कि, बावुमा ने हाल ही में भारत में हुए वनडे विश्व कप में दक्षिण अफ्रीकी टीम की कप्तानी की थी. हालांकि, अब उनसे न सिर्फ कप्तानी छीनी गई, बल्कि उन्हें वनडे टीम से भी बाहर कर दिया गया है. टी20 में ओटनिएल बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीजके, नांद्रे बर्गर नए चेहरा हैं. वहीं, वनडे में बार्टमैन और बर्गर के अलावा टोनी डी जोर्जी, मिहलाली पोंगवाना नए चेहरा होंगे. क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) ने अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. ऐसे में टेस्ट में विकेटकीपिंग करने वाले काइल वेरेन (Kyle Verreynne) को अब वनडे टीम में भी जगह दी गई है.
टेस्ट में डेविड बेडिंघम, बर्गर, डी जॉर्जी, कीगन पीटरसन नए चेहरा हैं. वहीं, टी20 स्पेशलिस्ट माने जाने वाले ट्रिस्टन स्टब्स को टेस्ट में भी मौका दिया गया है. जूनियर एबी डिविलियर्स कहे जाने वाले डेवाल्ड ब्रेविस को किसी भी टीम में मौका नहीं दिया गया है. गौरतलब है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज की शुरुआत 10 दिसंबर को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के साथ होगी. इसके बाद 17 दिसंबर से वनडे सीरीज और 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.
भारत के खिलाफ सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीमें
टी20 अंतरराष्ट्रीय : एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीजके, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी (पहला और दूसरा टी20), डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को येन्सन (पहला और दूसरा टी20), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी (पहला और दूसरा टी20), एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, लिजाद विलियम्स.
वनडे : एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी जोरजी, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, वान डेर डुसेन, काइल वेरेन, लिजाद विलियम्स.
टेस्ट : तेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी, टोनी डी जॉर्जी, डीन एल्गर, मार्को येन्सन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कीगन पीटरसन, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक