IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले ही दिन ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जैसा भारतीय टेस्ट क्रिकेट ने अपने 148 साल के इतिहास में कभी नहीं देखा था। शनिवार को गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में लंच से पहले टी ब्रेक लिया गया, यह फैसला टेस्ट क्रिकेट की पारंपरिक व्यवस्था से बिल्कुल उलट था और इसी वजह से इस मुकाबले ने इतिहास के पन्नों में अपनी अलग जगह बना ली।

जानिए आखिर क्यों लिया गया ऐसा फैसला >

बता दें कि गुवाहाटी पहली बार किसी टेस्ट मैच की मेजबानी कर रहा है। यह शहर देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र में स्थित है, जहाँ सूर्योदय और सूर्यास्त बाकी भारत की तुलना में जल्दी होते हैं। प्राकृतिक रोशनी के इसी अंतर ने मैच का पूरा समय-सारिणी बदल दी। अधिकतम खेल सुनिश्चित करने के लिए पहले सत्र की शुरुआत सुबह 9 बजे कर दी गई और यह सत्र 11 बजे समाप्त हुआ। इसके तुरंत बाद 11:00 से 11:20 बजे तक टी ब्रेक लिया गया। डे-नाइट टेस्ट में चाय का ब्रेक डिनर से पहले लिया जाता है, लेकिन पारंपरिक टेस्ट में ऐसा पहली बार हुआ है।

इस मुकाबले के पहले सत्र में दक्षिण अफ्रीका के ओपनर एडेन मार्करम और रयान रिकेल्टन ने सतर्क शुरुआत की और भारतीय गेंदबाजों को लंबे समय तक सफलता से दूर रखा। दोनों बल्लेबाज़ों ने मिलकर 82 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। भारतीय खेमे को राहत तब मिली जब जसप्रीत बुमराह ने मार्करम को शानदार इनस्विंगर पर बोल्ड कर दिया। मार्करम 38 रन (81 गेंद) बनाकर पवेलियन लौटे और इसी विकेट के तुरंत बाद चाय का ब्रेक घोषित किया गया। उस समय दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 82/1 (26.5 ओवर) था।

टीम इंडिया सीरीज में पहले ही 0–1 से है पीछे

टीम इंडिया पहले ही सीरीज में 0–1 से पीछे है, ऐसे में यह मुकाबला उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण हो गया है। दो मैचों की इस छोटी सीरीज में भारत अगर यह टेस्ट नहीं जीतता, तो लगातार दूसरे वर्ष दक्षिण अफ्रीका से घरेलू सीरीज हारने का जोखिम बढ़ जाएगा।

भारत की घरेलू चुनौती भी पिछले कुछ समय में कठिन रही है। टीम SENA देशों दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में लगातार चार टेस्ट सीरीज हार चुकी है। पिछले साल न्यूजीलैंड ने भारत को पहली बार घरेलू टेस्ट सीरीज में व्हाइटवॉश किया था, जिसने भारतीय क्रिकेट के लिए कई सवाल खड़े कर दिए थे। ऐसे में गुवाहाटी का यह टेस्ट सिर्फ ऐतिहासिक आयोजन ही नहीं, भारतीय टीम के लिए प्रतिष्ठा बचाने की लड़ाई भी है।

बरसापारा स्टेडियम में यह पहला टेस्ट मैच है और पहले ही दिन खेल समय की असामान्य व्यवस्था, स्थानीय परिस्थितियों का असर, और इतिहास में दर्ज हुआ एक अनोखा टी ब्रेक, इन सबने इस मुकाबले को यादगार बना दिया है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्करम, रेयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, तेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोर्जी ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, सेनुरन मुथुसामी, साइमन हार्मर, केशव महाराज।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H