IND vs SA 3rd T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में एक नया इतिहास रच दिया। हार्दिक ने जैसे ही साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स को आउट किया, उन्होंने अपने टी20 करियर में 100 विकेट पूरे कर लिए। इसी के साथ उन्होंने एक ऐसा कारनामा भी किया है जो अब तक कोई भी भारतीय खिलाड़ी हासिल नहीं कर सका था। कौन सी है वो उपलब्धि ? आइए विस्तार से जानते है।

बता दें कि टी20 क्रिकेट में हार्दिक पांड्या की गिनती उन खिलाड़ियों में होती है जो बल्ले और गेंद दोनों से मैच पर अपना प्रभाव छोड़ते हैं। हार्दिक अब भारतीय क्रिकेट के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में यह डबल रिकॉर्ड कायम किया है। इससे पहले किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने टी20 इंटरनेशनल में 100 छक्के और 100 विकेट का कमाल नहीं किया था।

ऐसा कारनामा करने वाले बने विश्व के चौथे खिलाड़ी

हार्दिक पांड्या अब विश्व क्रिकेट में केवल चौथे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है। इससे पहले यह कारनामा शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी और सिकंदर रजा ने किया था। खास बात यह है कि हार्दिक इस लिस्ट में शामिल होने वाले पहले तेज गेंदबाज ऑलराउंडर भी बन गए हैं। उनके पास अब टी20 इंटरनेशनल में 2000 रन पूरे करने का मौका भी है, जिसमें वह सिर्फ 61 रन दूर हैं।

अर्शदीप और बुमराह के क्लब में शामिल

भारतीय टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले अब हार्दिक तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह कारनामा अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने किया था। विश्व क्रिकेट में अब तक केवल 34 खिलाड़ी ही टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने में सफल रहे हैं।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले हार्दिक का बल्ले और गेंद दोनों में फॉर्म में रहना टीम इंडिया के लिए अहम माना जा रहा है। साल 2024 में जब टीम इंडिया ने टी20 ट्रॉफी अपने नाम की थी, हार्दिक ने दोनों विभागों में मैच विनर की भूमिका निभाई थी।

हार्दिक पांड्या की यह उपलब्धि न केवल भारतीय क्रिकेट के लिए गर्व की बात है, बल्कि उन्हें विश्व क्रिकेट के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों की सूची में और ऊँचा स्थान दिलाती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H