Shubman Gill Serious Injury: टीम इंडिया इस वक्त साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुहावाटी में दूसरा टेस्ट खेल रही है. इसके बाद उसे इसी टीम के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलना हैं. वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज संभव है. टीम के ऐलान से पहले एक बड़ी खबर है. ये खबर शुभमन गिल को लेकर आई है. ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि वो शायद इस साल एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे. टीम इंडिया और गिल के फैंस के लिए यह खबर किसी झटके से कम नहीं है, क्योंकि गिल तीनों फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं और बढ़िया फॉर्म में भी थे. गिल की गर्दन वाली चोट गंभीर है, ऐसे में माना जा रहा है कि वो इस साल शायद एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे.
दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 30 नवंबर से वनडे सीरीज शुरू होगी. लेकिन गिल की चोट ने टीम के ऐलान से पहले माहौल बदल दिया है. गिल की गर्दन की चोट अब पहले से ज्यादा गंभीर बताई जा रही है. माना जा रहा है कि यह नर्व इंजरी है. रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें विशेष इंजेक्शन दिया गया है और उनका रिहैब जल्द शुरू होगा.
सबसे बड़ी चिंता ये है कि फरवरी-मार्च में टी20 वर्ल्ड कप 2026 है और टीम मैनेजमेंट किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहता. ऐसे में पूरी संभावना है कि गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे, टी20 सीरीज मिस करेंगे. इतना ही नहीं वो अफ्रीका के बाद दूसरे देशों से होने वाली टी20 सीरीज भी मिस कर दें. अगर सब ठीक रहा तो 2026 जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ वापसी कर पाएंगे.
आखिर शुभमन गिल को हुआ क्या है?
शुभमन गिल को इसी हफ्ते कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान गर्दन में चोट लगी थी. अकड़न महूसस होने पर वो दूसरी पारी में बैटिंग करने नहीं आए थे और फिर गुहावाटी में चल रहे दूसरे टेस्ट से भी बाहर हो गए. फिलहाल मुंबई में उनका इलाज चल रहा है. BCCI अधिकारियों ने पुष्टि की है कि यह मामला केवल गर्दन में ऐंठन का नहीं है, बल्कि इसमें मांसपेशी या तंत्रिका-संबंधी जटिलताएं शामिल हो सकती हैं.
नई रिपोर्ट में क्या खुलासा हुआ?
PTI ने अपनी रिपोर्ट में BCCI सूत्र के हवाला से बताया कि भारतीय टेस्ट और वनडे कप्तान यानी गिल को फिलहाल इंजेक्शन दिया गया है, जिसके बाद उन्हें आराम और रिहैब की जरूरत होगी. उनकी रिकवरी टाइमलाइन अनिश्चित होने के कारण, उन्हें ODI के लिए जोखिम में नहीं डाला जाएगा, और 9 दिसंबर से शुरू होने वाली T20I सीरीज से भी उनका बाहर रहना लगभग तय है. यहां आपको ये भी बता दें कि गिल ने हाल ही में स्पाइन विशेषज्ञ डॉ. अभय नेने से सलाह ली है, और जांच के निष्कर्ष मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर को भेजे गए हैं.
गिल की जगह कौन लेगा? बुमराह का खेलना भी मुश्किल
अब सवाल यह है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वडने सीरीज में शुभमन गिल की जगह कौन लेगा? कप्तानी की रेस में केएल राहुल और ऋषभ पंत के नाम चर्चा में हैं, जबकि ओपनिंग स्लॉट के लिए अभिषेक शर्मा पर नजरें टिक सकती हैं. माना जा रहा है कि गिल के अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी साउथ अफ्रीका सीरीज में न खेलें. ऐसे में सेलेक्टर्स प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, आकाशदीप और हर्षित राणा जैसे नए चेहरों में से किसी एक को मौका दे सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

