स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का आज अंतिम मुकाबला बेंगलुरु में खेला जाएगा. सीरीज में दोनों टीमों ने 2-2 मैच अपने नाम किया है. ऐसे में दोनों टीमें आखिरी और निर्णायक मुकाबला जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. शुरुआती दो मैचों में मिली हार के बाद शानदार वापसी करते हुए टीम ने पिछले दोनों मुकाबले जीतकर विपक्षी टीम को अलर्ट कर दिया है.

बता दें कि, ये अंतिम मुकाबला दोनों टीमों के लिए करो या मरो का मुकाबला है. जो टीम इस अंतिम मुकाबले को हारेगी, वो सीरीज से हाथ धो बैठेगा. दोनों टीमों में एक-एक से एक धुरंधर मौजूद हैं, जो कभी भी मैच का रुख बदलने का माद्दा रखते हैं. ऐसे में दोनों टीमें आज हर हाल में अच्छा प्रदर्शन कर एक दूसरे को पटखनी देना चाहेगी.

भारत ने पिछले दोनों मुकाबले अपने नाम किया है. जिससे टीम के खिलाड़ी जीत की लय को बराकर रखना चाहेंगे. हालांकि पिछले मुकाबले में भारत की बल्लेबाजों ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया था. भारत के लिए हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक ने अच्छी बल्लेबाजी की थी. वहीं गेंदबाजी की बात की जाए तो चौथे टी-20 मुकाबले में गेंदबाजों ने गेंदबाजी से कहर बरपाया था.

दोनों टीमें की संभावित 11

भारत: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान.

दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, हेनरिक क्लासेन, रसी वान डर डुसेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, लुंगी एनगिडी.