स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान (Former Indian cricketer Irfan Pathan) ने युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) की जमकर तारीफ की है. बाएं हाथ के पूर्व गेंदबाज ने कहा कि रिंकू दक्षिण अफ्रीका की उछाल भरी पिच पर खूब रन बनाएंगे. भारतीय टीम इस समय दक्षिण अफ्रीकी दौरे (India tour of South Africa) पर है, जहां दोनों टीमों के बीच तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. रविवार को डरबन (Kingsmead, Durban) मे खेला गया पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच बारिश के कारण बिना टॉस हुए रद्द (Match abandoned without toss) हो गया.
सीरीज का दूसरा मैच मंगलवार को जिक्यूबेरहा (St George’s Park, Gqeberha) में खेला जाएगा. इरफान पठान ने रिंकू पर भरोसा दिखाते हुए दक्षिण अफ्रीका में उनके रन बनाने के पिछे का कारण बताया है. इरफान ने कहा कि रिंकू इस सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और वह दक्षिण अफ्रीका की परिस्थिति में बल्लेबाजी करने का पूरा आनंद उठाएंगे. रिंकू ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ भी ऐसा ही कमाल किया था. Read More – अगहन के गुरुवार : 15 खूबसूरत अल्पना रंगोली डिजाइन से करें मां लक्ष्मी का स्वागत …
अब वह दक्षिण अफ्रीका की धरती पर भी कुछ ऐसा ही कमाल करते हुए दिखाई दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि दक्षिण अफ्रीका में रिंकू गेंद की उछाल और गति का पूरा फायदा उठाएंगे. वह उस तरह के क्रिकेटर हैं जो तेज गेंदबाजी का सामना करना पसंद करते हैं. मुझे लगता है कि वह ऐसे बल्लेबाज हैं जो पूरी तरह से तैयार हैं और बाएं हाथ का खिलाड़ी होने साथ ही खुलकर बल्लेबाजी करना उन्हें पसंद भी है. Read More – ऑलिव कलर के स्विमसूट में Monalisa ने शेयर किया Photo, 41 की उम्र में दिखाई दिलकश अदाएं …
39 वर्षीय इरफान पठान ने कहा कि रिंकू जानते हैं कि उन्हें जो मौके मिल रहे हैं उसे दोनों हाथों से कैसे लेना है. हाल ही में हमने उन्हें अच्छे मैच खेलते हुए देखा है. मैच फिनिश करते हुए देखा है. वह भारतीय टीम के लिए जिस तरह से खेल रहे हैं मुझे उम्मीद है कि बड़े फिनिशर बनकर उभरेंगे. बता दें कि, भारतीय टीम को युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और एमएस धोनी (MS Dhoni) के बाद एक अच्छे फिनिशर की तलाश थी, जो आखिरी के ओवर में बड़े-बड़े शॉट्स लगाने में सझम हो. रिंकू इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपनी फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को कई मौके पर अकेले दम पर मैच जिताएं हैं. वह घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए लगातार ऐसा करते आए हैं. उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में भी निचले क्रम में आकर तेजी से रन बटोरे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक