स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के दौरे के लिए गुरुवार को अपनी टीम की घोषणा की. अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने सूर्यकुमार यादव को भारत की टी20 टीम का कप्तान बनाया है जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल वनडे में कप्तानी करते हुए दिखेंगे. सीमित ओवरों की सीरीज से रोहित शर्मा और विराट कोहली ने खुद को अलग रखा है. सूर्या मौजूदा ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भारत की टी20 टीम का कमान संभाल रहे हैं. भारत का दक्षिण अफ्रीका का दौरा 10 दिसंबर से शुरू हो रहा है. इस दौरान तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों (10, 12 और 14 दिसंबर) की सीरीज में सूर्या कप्तानी की जिम्मेदारी निभाएंगे.
बता दें कि, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज में टीम की कमान राहुल के हाथों में होगी. इस सीरीज के मैच 19, 21 और 23 दिसंबर को खेले जाएंगे. गुरुवार को दिल्ली में हुई बैठक में बीसीसीआई की चयन समिति ने सेंचुरियन में 26 दिसंबर से शुरू हो रही दो टेस्ट की सीरीज के लिए रोहित का कप्तान बनाया है, जबकि तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ जसप्रीत बुमराह को उप कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है. राहुल विकेटकीपर होंगे. युवा साई सुदर्शन और रिंकू सिंह को पहली बार भारत की वनडे टीम में जगह मिली है. चयन समिति की बैठक मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी मौजूद रहे.
वहीं चोटिल हार्दिक पंड्या को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए सफेद गेंद की टीम में जगह नहीं मिली है. वहीं, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया है. संजू सैमसन को वनडे टीम का हिस्सा बनाया गया है, जिससे यह साफ हो गया है कि उन्हें अगले वर्ष वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारतीय दल में नहीं देखा जा रहा है.
भारत की टीम
टी20 टीम : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर.
वनडे टीम : केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर.
टेस्ट टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें