स्पोर्ट्स डेस्क. दक्षिण अफ्रीका ने कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 में भी भारत को चार विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. टीम इंडिया ने टी-20 में लगातार 12 मैच जीतने के बाद अब लगातार दो मुकाबले गंवा दिए हैं. टीम इंडिया की बल्लेबाजी फ्लॉप रही. वहीं, गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार को छोड़कर बाकी सभी गेंदबाज फिसड्डी साबित हुए. भुवनेश्वर ने चार विकेट झटके.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 148 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने 40 रन की पारी खेली. वहीं, दिनेश कार्तिक ने 21 गेंदों पर नाबाद 30 रन की पारी खेली.
इसे भी पढ़ें- रफ्तार का कहरः इस भारतीय तेज गेंदबाज की घातक गेंदबाजी से 2 टुकड़ों में बटा बल्ला, बल्लेबाज हुआ हैरान, देखें वीडियो…
जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 18.2 ओवर में छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. हेनरिक क्लासेन ने तूफानी पारी खेली. उन्होंने 46 गेंदों पर सात चौके और पांच छक्कों की मदद से 81 रन बनाए. उनकी पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने जीत हासिल की.
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें