IND vs SA Test Series: अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs SA Test Series) के लिए भारत की टीम में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की जगह लेंगे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने शनिवार (23 दिसंबर) को इसकी पुष्टि की. एक रिपोर्ट के अनुसार, रुतुराज को हाल ही में दूसरे वनडे के दौरान दाहिनी अनामिका में चोट लगने के बाद टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था. इस सलामी बल्लेबाज का स्कैन कराया गया और विशेषज्ञ परामर्श के बाद चोट के प्रबंधन के लिए उन्हें बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) भेजने का निर्णय लिया गया.

बता दें कि, युवा तेज गेंदबाज तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) को बेनोनी में दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू होने वाले चार दिवसीय मैच से बाहर कर दिया गया है. राणा को हैमस्ट्रिंग चोट के कारण उस मुकाबले से बाहर कर दिया गया है और चयनकर्ताओं ने कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को भी उस टीम से बाहर कर दिया है. भारतीय ‘ए’ टीम में सरफराज खान, रिंकू सिंह, रजत पाटीदार और आवेश खान को शामिल किया गया है.

भारत की टेस्ट टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अभिमन्यु ईश्वरन, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें