स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय टीम हाल ही में दक्षिण अफ्रीका दौरा (India tour of South Africa) पूरा कर स्वदेश लौटी है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ उनके घर पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-1 से ड्रॉ करने में कामयाब रही. सीरीज का पहला मैच पारी और 32 रन से हारने के बाद भारतीय टीम ने जोरदार वापसी करते हुए केपटाउन (Newlands, Cape Town) में मेजबान टीम को महज दो दिन के अंदर सात विकेट से पराजित किया. अब क्रिकेट की सर्वोच्च संस्थान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने न्यूलैंड्स की पिच को ‘असंतोषजनक’ बताया है.

बता दें कि, आईसीसी के मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड (Chris Broad) ने न्यूलैंड्स की पिच को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की है. इसमें मूल्यांलन के बाद न्यूलैंड्स की पिच को ‘असंतोषजनक’ माना गया है. क्रिस ने कहा कि न्यूलैंड्स की पिच पर बल्लेबाजी करना बहुत मुश्किल था. पूरे मैच के दौरान गेंद तेजी से और कभी-कभी खतरनाक तरीके से उछलती थी, जिससे शॉट खेलना मुश्किल हो जाता था. इसके साथ ही न्यूलैंड्स की पिच को एक डिमेरिट अंक भी दिया गया. ज्ञात हो कि पिच और आउटफील्ड को मैच रेफरी द्वारा असंतोषजनक बताए जाने पर एक डिमेरिट अंक दिया जाता है.

केपटाउन टेस्ट के दौरान पहले दिन कुल 23 विकेट गिरे. पहले दिन कुल 75.1 ओवर का खेल हुआ, जिसमें दोनों टीमों ने कुल 270 रन बनाए जबकि 23 विकेट आउट हुए. इसके साथ ही टेस्ट इतिहास में मैच के शुरुआती दिन दूसरे सर्वाधिक विकेट गिरने का रिकॉर्ड बन गया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच 1902 में खेले गए मेलबर्न टेस्ट में पहले दिन 25 विकेट गिरे थे. यह 100 वर्षों से भी पुराना रिकॉर्ड अब भी बरकरार है. केपटाउन टेस्ट के दूसरे दिन भी दोनों टीमों के कुल 10 विकेट गिरे लेकिन अंत में भारत ने तीन विकेट पर 80 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.

रोहित ने पिच को लेकर कहा था, हम सभी ने देखा कि इस टेस्ट मैच में क्या हुआ और पिच कैसी रही. मुझे इस तरह की पिचों पर खेलने में कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन फिर भारतीय पिचों को लेकर भी इतना हल्ला नहीं होना चाहिए. इस दौरान रोहित शर्मा ने ICC और मैच रेफरी पर दोहरे मानक अपनाने का आरोप भी लगाया था. उन्होंने कहा था, मैच रेफरी और ICC इन रेटिंग्स को कैसे देखते हैं. आप कैसे रेटिंग देते हैं, मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन तटस्थ रहना चाहिए.


छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें