स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला केपटाउन में खेला जाएगा. यह मैच दक्षिण अफ्रीका के पूर्व टेस्ट कप्तान और अनुभवी सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आखिरी मुकाबला होगा. इस मैच में एल्गर आखिरी बार दक्षिण अफ्रीकी टेस्ट टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे, क्योंकि नियमित कप्तान तेम्बा बावुमा हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाएंगे. उनकी जगह जुबैर हमजा को टीम में शामिल किया गया है.

बता दें कि, बावुमा की सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट के पहले दिन क्षेत्ररक्षण के दौरान बाएं पैर की हैमस्ट्रिंग खिंच गई थी. इसके कारण वह बल्लेबाजी करने भी नहीं उतरे. उनकी जगह एडेन मार्कराम ने कप्तानी की बागडोर संभाली थी. चूंकि, बावुमा सीरीज से बाहर हो गए हैं तो दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने एल्गर को यादगार विदाई देने के लिए अंतिम टेस्ट के लिए टीम को कप्तान नियुक्त किया है. पहले टेस्ट में मेजबान टीम की भारत पर पारी और 32 रन की जीत में बाएं हाथ के बल्लेबाज एल्गर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. भारत की पहली पारी में 245 रन के जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 408 रन बनाए. इस मैच में एल्गर ने एक छोर को संभाले रखा और 185 रन की जबरदस्त पारी खेली. उन्होंने 287 गेंदों की अपनी पारी में 28 चौके लगाएं.

गौरतलब है कि एल्गर ने अब तक 85 टेस्ट की 150 पारियों में 38.08 की औसत से 5,331 रन बनाए हैं. क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर 199 रन है. उनके नाम 14 शतक और 23 अर्धशतक दर्ज है. वह दक्षिण अफ्रीका के लिए लाल गेंद के प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में 8वें स्थान पर मौजूद हैं. एल्गर ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले ही अपनी संन्यास की घोषणा कर दी थी. एल्गर मौजूदा समय में जिस फॉर्म में हैं, उससे लगता है कि वह अपने आखिरी टेस्ट को यादगार बनाने में कोई भी कोशिश नहीं छोड़ेंगे. उनकी नजरें बल्ले से रन बनाने के साथ दक्षिण अफ्रीका को भारत पर 2-0 से सीरीज जीत पर भी होगी.