IND vs SA World Cup 2023: मौजूदा विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में भारतीय टीम कमाल का प्रदर्शन कर रही है. टीम लगातार सात मैच जीतकर पहले ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है. रविवार को कोलकाता (Eden Gardens, Kolkata) में दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 326 रन का स्कोर खड़ा किया. इसकी नींव पारी की शुरुआत में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने रखी थी. उन्होंने 24 गेंद में छह चौके और दो छक्के से सजी पारी में 40 रनों की तेजतर्रार पारी खेली. रोहित की इस आक्रामक रवैये के कारण ही भारतीय बल्लेबाजों को बीच के ओवरों में इस ट्रिकी पिच पर अपनी पारी को संवारने का मौका मिला. उन्होंने शुभमन गिल (23) के साथ पहले विकेट के लिए 35 गेंदों में 62 रनों की साझेदारी की. रोहित ने जैसे से अपनी पारी में दूसरा छक्का जड़ा, वैसे ही वह एक वर्ष में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) के साथ संयुक्त पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. दोनों ने एक वर्ष में 58-58 छक्के लगाए हैं.
बता दें कि, रोहित ने इस वर्ष वनडे में अब तक 24 वनडे मुकाबले में 114.82 की स्ट्राइक रेट से 1,100 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 115 चौके और 58 छक्के जड़े. 2015 में डिविलियर्स ने 18 वनडे पारियों में 58 छक्के लगाए थे. वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने 2019 में वनडे में 56 छक्के लगाए थे. रोहित (314) वनडे में तीसरे सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके अलावा शाहिद अफरीदी ने 351 और गेल ने 331 छक्के जड़े.
आयरलैंड के खिलाफ 23 जून, 2007 को अपने वनडे करियर की शुरुआत करने वाले 36 वर्षीय रोहित ने अब तक 259 वनडे खेले हैं. इस दौरान 251 पारियों में उन्होंने करीब 49 की औसत और 91.54 की स्ट्राइक रेट से 10,554 रन बनाए हैं. उनके नाम वनडे में 54 अर्धशतक और 31 शतक दर्ज है. इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 264 रन है. वह वनडे में तीन दोहरे शतक भी लगा चुके हैं और ऐसा करने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं. रोहित मौजूदा विश्व कप में आठ मैचों में 55.25 की औसत और 122.78 की स्ट्राइक रेट से 442 रन बनाए हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक 50 चौके और 22 छक्के जड़े हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें