IND vs SL 1st T20I: भारत और श्रीलंका (India vs Srilanka) के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत आज से हो रही है. दोंनो टीमों के बीच यह मैच आज शाम 7 बजे से पल्लेकेले के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद यह भारत का पहला मुकाबला होने वाला है. इसके साथ ही नियमित टी20 कप्तान बनने के बाद यह सूर्यकुमार यादव का भी पहला मुकाबला है. दूसरी तरफ श्रीलंका भी नए कप्तान चरिथ असलंका की अगुवाई में मैदान पर उतरेगी. आइए इस मैच से जुड़े कुछ अहम् आकड़ों पर डालते है एक नजर.
भारत बनाम श्रीलंका हेड टू हेड
भारत और श्रीलंका की टीमें टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक 29 बार भिड़ी हैं. इस दौरान भारत ने 19 मैच जीते हैं जबकि श्रीलंका के खाते में 9 जीत दर्ज है. एक मैच बेनतीजा रहा है. भारत ने श्रीलंका में 8 मैच खेले हैं जिसमें से उसे 5 में जीत नसीब हुई है जबकि 3 मैचों में मेजबान श्रीलंका विजयी रहा है. वहीं दोनों टीमें भारत में 17 टी20 मैच खेल चुकी हैं जहां टीम इंडिया ने 13 जीते वहीं श्रीलंका ने 3 मैच जीते हैं जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है.
कहा देखें लाइव ?
भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच शाम 7 बजे शुरू होगा. इसके अलावा दूसरा और तीसरा मैच भी इसी समय पर शुरू होगा. भारत और श्रीलंका सीरीज का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर आप देख पाएंगे. हिंदी कॉमेंट्री के लिए आपको सोनी टेन 3 चैनल पर जाना होगा. वहीं, सोनी टेन 5 में इंग्लिश कॉमेंट्री आएगी. ओटीटी के माध्यम से आप यह सभी मैच सोनी लिव एप पर देख पाएंगे.
पल्लेकेले स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
पल्लेकेले स्टेडियम में पिछले कुछ सालों से ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं हुए हैं, मगर यह मैदान हाईस्कोरिंग मुकाबलों के लिए जाना जाता है। यहां बल्लेबाजों को रन बनाने में खूब मजा आता है, स्पिनर्स से ज्यादा तेज गेंदबाजों को यहां मदद मिलती है। इस मैदान पर 30 बार 150 रन का आंकड़ा पार हुआ है, इस दौरान हाईएस्ट स्कोर 263 का रहा है जो ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ 2016 में बनाया था. मौसम की बात करें तो शाम में उमस अधिक रहने के चांसेस है. यहां टॉस जीतकर टीमें पहले बैटिंग करना पसंद करती हैं.
पल्लेकेले स्टेडियम टी20 इंटरनेशनल आंकड़े और रिकॉर्ड्स
मैच: 23
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच: 13 (54.17%)
टारगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच: 9 (37.50%)
टॉस जीतकर जीते गए मैच: 7 (29.17%)
टॉस हारकर जीते गए मैच: 15 (62.50%)
हाईएस्ट स्कोर: 263/3
लोएस्ट स्कोर: 88
हाईएस्ट स्कोर इन चेज: 178/2
पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर: 161
टी20 सीरीज के लिए भारत और श्रीलंका की टीम इस प्रकार हैं
भारत
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज.
श्रीलंका
दिनेश चांदीमल, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पथुम निसांका, कुसल परेरा, चरिथ असलांका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, कामिंडु मेंडिस, दासुन शनाका, चामिंडु विक्रमसिंघे, बिनुरा फर्नांडो, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना, महेश थीक्षाना, डुनिथ वेलालगे.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H