SPORTS NEWS. श्रीलंका और भारत के बीच (IND Vs SL) दूसरे टी20 मैच में श्रीलंका ने टीम इंडिया को 16 रनों से हरा दिया. भारत को श्रीलंका से 207 रन का टारगेट मिला था, लेकिन 57 रन तक टीम इंडिया पांच विकेट खो चुकी थी. यहां से सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल ने छठवें विकेट की साझेदारी में 91 रन बनाकर भारत को मैच में वापस ला दिया था. पर साझेदीर टूटते ही श्रीलंका दोबारा फॉर्म में आई और भारत 20 ओवर में 8 विकेट पर 190 रन ही बना पाया.

भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया. जिसका मुकाबला करते हुए श्रीलंकाई ओपनर कुसल मेंडिस और पथुम निसंका ने तेजी से रन बनाए. इन्होंने 8 ओवर में बिना एक विकेट गंवाए 80 रन बनाए. कप्तान शनाका-करुणारत्ने की जोड़ी ने आखिरी के 5 ओवर में 77 रन बनाते हुए टीम का स्कोर 6 विकेट पर 206 रन तक पहुंचाया.

फिलहाल इस मैच (IND Vs SL) के बाद टीम तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है. अब तीसरी और निर्णायक सीरीज का मुकाबला 7 जनवरी को राजकोट में होगा.