IND vs SL 3rd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच जारी वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला आज कोलंबो के आर. प्रेमदास स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज का पहला मैच टाई होने के बाद मेजबान टीम ने पिछले मैच जीत कर सीरीज में 1-0 स बढ़त बनाकर भारत को पूरी तरह से बैकफुट पर ढकेल दिया हैं. ऐसे में आज भारतीय टीम इस मैच को जीत कर सीरीज को बराबरी पर खत्म करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में अब तक इंडियन टीम का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा. ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में अगले मैच में कुछ बदलाव भी देखने के लिए मिल सकते हैं. क्या बदलाव हो सकते हैं, चलिए जरा समझने की कोशिश करते हैं.

वनडे डेब्यू कर सकते रियाग पराग

बता दें कि तीसरे वनडे में मिडिल ऑर्डर को दुरुस्त करने के लिए कप्तान रोहित कुछ अहम् बदलाव कर सकते है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि असम के धाकड़ बल्लेबाज रियाग पराग अपना वनडे डेब्यू कर सकते हैं. रियान पराग को पहली बार भारत के वनडे स्क्वॉवड में चुना गया है. रियान पराग एक दाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर बैटर हैं. रियान पराग बैटिंग के साथ बॉलिंग भी करते हैं. श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 में रियान पराग ने तीन विकेट लिए थे. रियान पराग को शिवम दुबे की जगह पर शामिल किया जा सकता है. शिवम दुबे दूसरे वनडे मैच में जीरो रन पर आउट हो गए थे और बॉलिंग में कोई कमाल नहीं कर पाए थे.

रियान पराग के अलावा आखिरी वनडे मैच में ऋषभ पंत को भी मौका दिया जा सकता है. ऋषभ पंत ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अच्छा बैटिंग की थी. विकेटकीपर-बैटर केएल राहुल दो वनडे मैचों में कोई अच्छी परफॉरमेंस नहीं कर पाए हैं. ऐसे में ऋषभ पंत को केएल राहुल की जगह पर प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने की संभावना है.

कोलंबो की पिच रिपोर्ट

कोलंबो की पिच रिपोर्ट की बात की जाए तो यहां खेले गए सीरीज के दोनों मैचों में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था और क्रमशः 230 और 240 रन बनाए. ऐसे में साफ़ है कि पिच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए अनुकूल साबित हो रही है. दूसरी पारी में स्पिन गेंदबाजों को अतिरिक्त मदद मिल रही है, जिससे भारतीय बल्लेबाजों को कठिनाई का सामना करना पड़ा है. तीसरे मैच में भी पिच की भूमिका समान रहने की संभावना है. यदि टीम इंडिया टॉस जीतकर 230-240 रन का स्कोर बनाती है, तो यह श्रीलंका के लिए चुनौतीपूर्ण स्थिति हो सकती है.

दोनों टीमों को संभावित प्लेइंग इलेवन (IND vs SL 3rd ODI)

भारत : शुभमन गिल (वीसी), रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), केएल राहुल, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज

श्रीलंका : अविष्का फर्नांडो, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका (कप्तान), जेनिथ लियानाज, कुसल मेंडिस, डुनिथ वेलालेज, अकिला धनंजय, जेफरी वांडरसे, असिथा फर्नांडो