IND vs SL ODI, Rohit Sharma:  टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के पास तीसरे वनडे में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका है. वे वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल को पीछे छोड़ सकते हैं. रोहित शर्मा दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार हैं. वो शुरुआती ओवरों में तेज बैटिंग करते हैं. छक्के लगाना उनके बाएं हाथ का खेल है. इसलिए रोहित को हिटमैन नाम से भी बुलाया जाता है.

IND vs SL ODI, Rohit Sharma: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज चल रही है. पहला मैच टाई रहा था, दूसरे में भारत को हार मिली थी. अब आज तीसरे मैच की बारी है. यह मैच टीम इंडिया को जीतना जरूरी है, क्योंकि वो सीरीज में 1-0 से पिछड़ चुकी है. कप्तान रोहित शर्मा पर सबकी नजर होगी, जो इस सीरीज में बल्ले से काफी बेहतर दिखे हैं. रोहित ने 58, 64 रनों की पारी खेली है. अब तीसरे मैच में भी टीम को उनसे इसी तरह के आगाज की उम्मीद है. खुद रोहित शर्मा के लिए यह मुकाबला खास है, क्योंकि वो आज एक बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं. रोहित के निशाने पर क्रिस गेल होंगे, जिन्होंने वनडे में 331 सिक्स लगाए हैं.

रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन सकते हैं. इसके लिए उन्हें 2 छक्के चाहिए हैं. अगर उनके बल्ले से इस मैच में 2 सिक्स निकले तो वे क्रिस गेल को पछाड़ देंगे. गेल ने अपने करियर में वनडे में 331 सिक्स लगाए हैं, जबकि रोहित 330 सिक्स के साथ उनसे एक नंबर नीचे यानी तीसरे नंबर पर हैं. पहले नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी हैं, जिन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा 351 सिक्स लगाए हैं.

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी

शाहिद अफरीदी – 351 सिक्स
क्रिस गेल – 331 सिक्स
रोहित शर्मा – 330 सिक्स
सनथ जयसूर्या – 270 सिक्स
एमएस धोनी – 229 सिक्स

भारत बनाम श्रीलंका तीसरा वनडे मैच डिटेल

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे आज दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा. यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है. यहां स्पिनर्स  को मदद मिलती है. टॉस जीतकर यहां कोई भी कप्तान पहले बैटिंग करना पसंद करेगा, क्योंकि दूसरी पारी में स्पिनर्स हावी हो जाते हैं. गेंद घूमने लगती है. भारत पहले और दूसरे वनडे में 250 से कम रन चेज नहीं कर पाया था. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है यहां गेंदबाजों को कितनी मदद है.