भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर भले ही तीन मैचों की टी20 सीरीज जीत गई हो, लेकिन वनडे में उसे शर्मनाक हार मिली है. दिग्गजों से सजी टीम इंडिया ने श्रीलंका की टीम बी के सामने घुटने टेक दिए.

IND vs SL ODI Series: श्रीलंका ने इतिहास रचते हुए भारत को वनडे सीरीज 2-0 से हरा दी। यह 1997 के बाद श्रीलंका की भारत पर पहली ही वनडे सीरीज जीत है। इतना ही नहीं, श्रीलंका की बी टीम ने भारत की मेन टीम के सामने यह कारनामा कर दिखाया। श्रीलंका के 6 प्लेयर्स वनडे सीरीज से बाहर रहे। वनिंदु हसरंगा तो पहला वनडे खेलने के बाद इंजर्ड हुए और बाकी 2 मैच नहीं खेल सके। श्रीलंका ने फिर भी सीरीज जीत ली।

श्रीलंकाई टीम को लगातार झटके लगे
श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को भारत दौरे पर लगातार झटके लगे। पहले से ही चोटिल खिलाड़ियों की लंबी लिस्ट में अब स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा का भी नाम जुड़ गया।

6 प्लेयर्स के बगैर खेली श्रीलंका
इससे पहले दुष्मंथा चमीरा ब्रोंकाइटिस और सांस की समस्या के कारण टीम से बाहर हो गए थे। इसके बाद नुवान तुषारा ने अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण पूरे दौरे से किनारा कर लिया। वहीं मथीशा पथिराना, बिनुरा फर्नांडो और दिलशान मदुशंका वनडे सीरीज से पहले ही बाहर हो गए थे।

पथिराना ने तीसरे मैच में कैच लेते समय कंधे में चोट लगी, जबकि मदुशंका को फील्डिंग प्रैक्टिस के दौरान हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आया। हसरंगा की चोट से श्रीलंकाई टीम को पांचवां झटका लगा है।