IND vs SL 3rd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों टीमें आमने -सामने होगी. वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीसरे मैच को जीतकर क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी. अगर ऐसा होता है तो भारतीय टीम चौथी बार श्रीलंका को क्लीन स्वीप करेगी.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टीम में कुछ बदलाव कर सकते हैं. वहीं, श्रीलंका की टीम मैच जीतकर ICC सुपर लीग पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति को मजबूत करना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच अब तक 19 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली गई. 14 बार भारत और 2 बार श्रीलंका को जीत मिली. इनमें 3 सीरीज ड्रॉ रहीं. 14 में से 3 बार भारत ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के सभी मैच जीतते हुए क्लीन स्वीप किया. आज जीतने पर भारत चौथी बार श्रीलंका के खिलाफ वनडे में क्लीन स्वीप करेगा. वहीं मौसम की बात करें तो दिन में तिरुवनंतपुरम का टेम्परेचर 30 डिग्री के बीच रहेगा. बारिश नहीं होगी.
सूर्या और ईशान खेल सकते हैं मैच
टीम इंडिया निश्चित तौर पर इस मुकाबले में अपनी बेंच स्ट्रेंथ आजमा सकती है. शनिवार को विराट कोहली, रोहित शर्मा और मोहम्मद सिराज अभ्यास करते नजर नहीं आए थे. ऐसे में आज होने वाले मुकाबले में सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को मौका मिल सकता है. युजवेंद्र चहल को यहां चांस मिलेगा या नहीं, यह टॉस के वक्त ही पता चल पाएगा.
यहां देख सकेंगे लाइव
भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी, स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु, स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़ पर भारत बनाम श्रीलंका का लाइव टेलिकास्ट देख सकते हैं.
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल/सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल/वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक.
श्रीलंका : दसुन शनाका (कप्तान), अविष्का फर्नांडो/पथुम निसंका, नुवानिडु फर्नांडो, कुसल मेंडिस, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, वनिंदु हसरंगा, दुनिथ वेलाल्गे/महीश तीक्षणा, चमिका करुणारत्ने, कसुन रजिथा और लाहिरू कुमारा.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक