स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. सीरीज से पहले टीम इंडिया के साथ फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है. चोट से उबरकर कई महीनों बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं.
जसप्रीत बुमराह अभी बाकी खिलाड़ियों के साथ गुवाहाटी नहीं पहुंचे हैं, जहां टीम इंडिया को 10 जनवरी को पहला वनडे मैच खेलना है. बीसीसीआई द्वारा 3 जनवरी को वनडे टीम में बदलाव किया गया था, तब श्रीलंका के खिलाफ हो रही इस सीरीज़ में जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया था. उस दौरान लगा था कि जसप्रीत बुमराह पूरी तरह फिट हैं और खेलने के लिए तैयार हैं. लेकिन वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहता है. इसी वजह से जसप्रीत बुमराह को सीरीज़ से बाहर ही रखा गया है, ताकि किसी भी तरह की जल्दबाजी ना हो और उन्हें वापसी के लिए पूरा वक्त मिल सके.
बता दें कि, जसप्रीत बुमराह सितंबर 2022 से क्रिकेट एक्शन से दूर हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में तब टी-20 सीरीज खेली गई थी, जिसमें जसप्रीत बुमराह ने हिस्सा लिया था. उसके बाद वह चोट की वजह से टीम से बाहर ही रहे, जसप्रीत बुमराह ने एशिया कप, टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में हिस्सा नहीं लिया था.
वनडे सीरीज के लिए स्क्वॉड
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली, शुभमन गिल, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक