IND vs SL ODI Series: सूर्यकुमार की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने टी20 सीरीज में श्रीलंका का सफाया कर दिया. अब भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 2 अगस्त से शुरू हो रही है, जिसका पहला मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे खेला जाएगा. इस मैच से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है जिसके बाद श्रीलंका की टीम अब और भी ज्यादा संकट में घिरती हुई नजर आ रही है.

आपको बता दें कि भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले श्रीलंकाई टीम के दो खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर हो गए हैं. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इन खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया गया है. साथ ही तीन खिलाड़ी रिजर्व के तौर पर भी शामिल किए गए हैं, ताकि अगर कोई और दिक्कत बढ़े तो उन्हें खेलने का मौका मिले.

जानिए कौन हुआ बाहर और किसकी हुई एंट्री

बता दें कि श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना और दिलशान मदुशंका चोट के चलते भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. श्रीलंका ने इन दोनों खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट में दिलशान मदुशंका और मथीशा पथिराना की जगह पर मोहम्मद शिराज और ईशान मलिंगा को वनडे टीम में शामिल किया है. इसके अलावा कुसल जनिथ, प्रमोद मदुशन और जेफरी वेंडरसे को भी टीम के साथ रिजर्व खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया है.

भारत और श्रीलंका के बीच लंबे समय बाद वनडे सीरीज खेली जा रही है, जो आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दोनों टीमों की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण होगी. इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली एक्शन में नजर आएंगे.

वनडे सीरीज शेड्यूल

मैचतारीखस्थान
पहला वनडे2 अगस्तकोलंबो
दूसरा वनडे4 अगस्तकोलंबो
तीसरा वनडे7 अगस्तकोलंबो

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक