स्पोर्टस डेस्क। भारत ने श्रीलंका दौरे की शुरुआत जीत से की है. शिखर धवन के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने श्रीलंका को वनडे सीरीज के पहले मैच में 7 विकेट से शिकस्त दे दी है. कोलंबो में खेले गए इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. चमिका करुणारत्ने के नाबाद 43 रन और कप्तान दासुन शनाका के 39 रनों की बदौलत उसने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 262 रन बनाए. भारत ने 263 रनों के लक्ष्य को 36.4 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने तेज शुरुआत की. शिखर धवन और पृथ्वी शॉ (43) ने पहले विकेट के लिए 5.3 ओवर में 58 रन जोड़े. पृथ्वी ने पारी में 9 चौके लगाए. इसके बाद उतरे ईशान किशन (59) ने डेब्यू वनडे में अर्धशतक लगाकर खुद को साबित किया. उन्होंने 42 गेंद का सामना किया. 8 चौके और 2 छक्के लगाए. उन्होंने धवन के साथ दूसरे विकेट के लिए 74 गेंद पर 85 रन जोड़े.

धवन ने तीन अर्धशतकीय साझेदारी कर जीत की नींव रखी

टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी शिखर धवन ने संभलकर बल्लेबाजी की. उन्होंने पृथ्वी, ईशान और मनीष पांडे तीनों के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की. मनीष पांडे 26 रन बनाकर आउट हुए. उन्हाेंने धवन के साथ 72 रन जोड़े. वनडे डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार यादव 31 रन बनाकर नाबाद रहे. इस तरह टीम ने मैच 7 विकेट से जीत लिया. धवन ने 95 गेंद पर नाबाद 86 रन बनाए. 6 चौके और 1 छक्के जड़े. धवन बतौर कप्तान पहले ही मैच में अर्धशतक लगाने वाले छठे भारतीय हैं. इसके साथ उनके वनडे में 6 हजार रन भी पूरे हुए. पृथ्वी शॉ प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

8वें नंबर के बल्लेबाज ने सबसे अधिक रन बनाए

इससे पहले श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. अविष्का फर्नांडो (32) और मिनोड भानुका (27) ने पहले विकेट के लिए 9.1 ओवर में 49 रन जोड़े. लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपनी पहली गेंद पर अविष्का को आउट कर मेजबान टीम को पहला झटका दिया.

इसके बाद उतरे भानुका राजपक्षे (24) ने अच्छे हाथ दिखाए और 22 गेंद पर 24 रन बनाए. वे वनडे डेब्यू कर रहे थे. लेकिन कुलदीप ने एक ओवर में राजपक्षे और भानुकार को आउट कर श्रीलंका को बड़ा झटका दिया. कप्तान शनाका ने 39 और 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे चमिका करुणारत्ने ने सबसे ज्यादा नाबाद 43 रन बनाए. भारत की ओर से कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और दीपक चाहर ने दो-दो विकेट लिए.

देखिए वीडियो-

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक