IND vs WI, 1st Test Day 2 : भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में जारी है। दूसरे दिन का खेल भारतीय बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के नाम रहा।

पहली पारी में वेस्टइंडीज ने बनाए 162 रन
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 162 रन ही बनाए। मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी ने विंडीज की पारी को पूरी तरह से धराशायी कर दिया। सिराज ने 4 और बुमराह ने 3 विकेट लिए, जबकि कुलदीप यादव ने 2 और वाशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट चटकाया।

इसके जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में शानदार खेल दिखाया। पहले दिन 121 रन पर दो विकेट गंवा चुके भारत ने आज दूसरे दिन 327 रन जोड़कर कुल स्कोर 448/5 तक पहुंचाया। कप्तान शुभमन गिल ने 50 रन बनाए, केएल राहुल ने 100 और ध्रुव जुरेल ने 125 रन की शानदार पारी खेली। इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने टेस्ट करियर का छठा शतक जमाते हुए 104* रन बनाकर नाबाद रहे। जडेजा के साथ क्रीज पर वाशिंगटन सुंदर 9 रन टिके हुए हैं।

खास तौर पर जडेजा और जुरेल ने पांचवें विकेट के लिए 206 रन की जबरदस्त साझेदारी निभाई, जिससे भारत ने वेस्टइंडीज पर 286 रन की बढ़त हासिल कर ली। जडेजा ने 176 गेंदों का सामना किया, जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल थे। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल ने 36 और साई सुदर्शन ने 7 रन बनाए।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें