IND vs WI, 1st Test Day 3: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबला पारी और 140 रन से जीत लिया। इसी के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है। तीसरे दिन वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 45.1 ओवर में 146 रन पर ढेर हो गई।
वेस्टइंडीज की ओर से एलिक एथनाज ने 38 और जस्टिन ग्रीव्स ने 25 रन बनाए, जबकि जेडन सील्स ने 22 रन की पारी खेली। टीम की कमजोर बल्लेबाजी के चलते कैरेबियाई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके। जोहान लेन ने 14, जॉन कैंबेल ने 14, तेगनारायण चंद्रपॉल ने 8, ब्रेंडन किंग ने 5, रोस्टन चेज ने 1 और शाई होप ने 1 रन बनाए। वहीं, खैरी पियरे 13 रन बनाकर नाबाद लौटे।
जडेजा ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में दिखाया दमखम
भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने गेंदबाजी में 4 विकेट हासिल किए, जबकि पहली पारी में नाबाद शतक जमाकर ऑलराउंड प्रदर्शन किया। मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट झटके, कुलदीप यादव को 2 और वॉशिंगटन सुंदर को एक विकेट मिला। जसप्रीत बुमराह को दूसरी पारी में कोई सफलता नहीं मिली।
इससे पहले भारतीय टीम ने पहली पारी 448/5 पर डिक्लेयर की थी, जिससे उसे 286 रनों की बढ़त मिली थी। वेस्टइंडीज की पहली पारी 162 रनों पर सिमट गई थी। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट मुकाबला 10 अक्टूबर से नई दिल्ली में खेला जाएगा, जहां भारत की नजर क्लीन स्वीप पर होगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H