स्पोर्ट्स डेस्क. पिछले कुछ समय से भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत करने वाले युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ पहले टेस्ट में तीसरे नंबर पर भेजना गलत फैसला साबित हुआ. वह महज 11 गेंदों में छह रन बनाकर आउट हो गए. गिल ने टीम मैंनेजमेंट के सामने तीसरे नंबर पर खेलने की इच्छा जाहिर की थी. इसके बाद क्रिकेट पंडितों और प्रशंसकों की नजरें उन पर टिकी हुई थी. तीसरे नंबर पर फेल होने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने 23 वर्षीय खिलाड़ी को चेतावनी देते हुए अपनी तकनीक में सुधार करने के लिए कहा है.
बता दें कि, भारतीय पारी की 79वें ओवर की 5वीं गेंद पर गिल को जोमेल वारिकन ने एलिक अथानाजे के हाथों गली में कैच आउट कराया. उनके शॉट खेलने के तरीके को पूर्व भारतीय ओपनर चोपड़ा ने गलत ठहराया. अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के टेस्ट से बाहर होने के बाद गिल को उनकी इच्छा के अनुसार तीसरे नंबर पर ही मौका दिया गया. लेकिन गिल प्रशंसकों और टीम की उम्मीदों पर पहली पारी में खरे नहीं उतर सके. उन्होंने 11 गेंदों का सामना किया. इसके बाद चोपड़ा की गिल पर प्रतिक्रिया सामने आई. उन्होंने कहा कि नंबर-3 पर यह मुश्किल हो जाता है, गिल को यह पता ही होगा. उन्होंने पहले भी सलामी बल्लेबाज के रुप में पारियां खेली हैं.
गौरतलब है कि इस मैच में गिल को यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा की लंब साझेदारी के बाद नंबर-3 पर बल्लेबाजी का मौका मिला. चोपड़ा ने कहा कि मैंने ध्यान दिया है कि वह कठोर हाथों से डिफेंसिव शॉट खेलते हैं. पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि यदि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर टेस्ट की पारी याद होगी, वहां भी उसी तरह जोर से शॉट खेला और गेंद स्टीव स्मिथ की ओर चली गई. गिल को इस शॉट को बदलना होगा. खास तौर से टेस्ट क्रिकेट में. दूसरे प्रारूप में वह एक अच्छे खिलाड़ी हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें