स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लंबे समय के बाद लय में बल्लेबाजी करते हुए दिखें. उन्होंने भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच जारी पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शतकीय पारी खेली. यह उनके टेस्ट करियर का 10वां शतक था. उन्होंने पदार्पण कर रहे यशस्वी जायसवाल के साथ पहले विकेट के लिए 229 रनों की साझेदारी की. 36 वर्षीय खिलाड़ी ने 221 गेंदों की अपनी पारी में 10 चौके और दो छक्के की मदद से 103 रन बनाए. इस पारी की अहमियत इसलिए बढ़ जाती है कि रोहित ने मैच से पहले सिर्फ आधे घंटे की नेट प्रैक्टिस की थी. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेले जा रहे इस मैच से पहले नेट में ज्यादा बल्लेबाजी नहीं की.
बता दें कि, रोहित ने इस शतक से पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final 2023) में हार के बाद से लगातार हो रही आलोचनाओं का करारा जवाब दिया है. गुरुवार को वेस्टइंडीज में उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेलकर खुद को साबित किया. मेजबान टीम के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पूर्व पांच दिनों में रोहित ने नेट पर ज्यादा वक्त नहीं बिताया. वह नेट प्रेक्टिस से ज्यादातर दूर ही रहे. इन पांच दिनों में रोहित ने डोमनिका में मात्र 30 मिनट ही नेट पर बल्लेबाजी की. हालांकि यह ऑप्शनल नेट प्रेक्टिस थी.
गौरतलब है कि रोहित ने अभी तक 2021-23 के डब्ल्यूटीसी टेस्ट चक्र में 11 टेस्ट में 42.11 की औसत से 758 रन बनाए हैं. हालांकि विदेशी धरती पर उनका औसत घर के 36.88 के मुकाबले 52.57 रहा है. हालांकि आगामी दो वर्षों के टेस्ट चक्र में रोहित की फिटनेस और उम्र भी आड़े आ सकती है. 36 वर्षीय रोहित अगले डब्ल्यूटीसी फाइनल तक 38 वर्ष के हो जाएंगे. ऐसे में खिलड़ी चयन के लिए खुद को अनुपलब्ध भी कर लेते हैं. वेस्टइंडीज दौरे पर दो टेस्ट मैच सीरीज के पहले मैच की पहली ही पारी में रोहित ने 46.61 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए शतक जड़ा.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें