IND vs WI 1st Test playing 11 : एशिया कप 2025 का खिताब जीतने के बाद अब भारतीय टीम नए मिशन के लिए तैयार में है. ये मिशन है वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज, जिसका आगाज 2 अक्टूबर से होने जा रहा है. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2027 का हिस्सा है और 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू होगी. सबसे बड़ा सवाल ये है कि पहले टेस्ट की प्लेइंग 11 कैसी होगी? आपके इसी सवाल का जवाब तलाशने की हमने कोशिश की है.

टीम इंडिया ने इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर की थी. उस सीरीज में शुभमन गिल पहली बार टीम इंडिया के कप्तान थे. गेंद और बल्ले से कमाल करने वाली टीम इंडिया का आत्मविश्वास काफी बढ़ा है. वो विदेशी सरजमीं थी, लेकिन टीम इंडिया इस बार अपने घर में खेलेगी, जहां स्पिन को काफी मदद मिलेगी. ऐसे में प्लेइंग 11 में बदलाव तय है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में कुलदीप यादव की जगह बनना मुश्किल है. ये वही कुलदीप हैं, जिन्होंने एशिया कप के 7 मैचों में 17 विकेट लिए हैं. वो बढ़िया फॉर्म में भी हैं. कुलदीप इसलिए प्लेइंग 11 से बाहर हो सकते हैं, क्योंकि टीम मैनेजमेंट बल्लेबाजी की गहराई पर ज्यादा ध्यान दे रहा है. ऐसे में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (जो उपकप्तान भी हैं), अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर पहली पसंद हो सकते हैं.

वॉशिंगटन सुंदर और जडेजा ने इंग्लैंड दौरे पर बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया था, जबकि अक्षर पटेल का अहमदाबाद में टेस्ट रिकॉर्ड बेहतरीन है. यही वो वजहें हैं कि जिनके चलते कुलदीप को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ सकता है.

कौन करेगा ओपनिंग?

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ओपन करेंगे. राहुल ने हाल में ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेली थी. वहीं, यशस्वी भी बेहतरीन लय में हैं. तीसरे नंबर पर साई सुदर्शन को मौका मिल सकता है, उन्होंने इंडिया ए के लिए कमाल की बैटिंग की है. नंबर 4 पर गिल का खेलना तय है.

देवदत्त पडिक्कल के अलावा ये खिलाड़ी भी नजर आ सकते हैं

खास बात ये है कि बाएं हाथ के स्टार बैटर देवदत्त पडिक्कल को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है और वह पांचवें नंबर पर खेलते हुए नजर आएंगे. विकेटकीपर की जिम्मेदारी ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में ध्रुव जुरैल के कंधों पर होगी. रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर बतौर ऑलराउंडर प्लेइंग 11 में नजर आ सकते हैं. अक्षर पटेल की जगह भी लगभग तय है. तेज गेंदबाजी में जससप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज जलवा दिखाएंगे.

पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI (IND vs WI 1st Test)

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज के लिए दोनों टीमें

भारत– शुभमन गिल (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), एन. जगदीसन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

वेस्टइंडीज– रोस्टन चेज़ (कप्तान), जोमेल वारिकन, केवलोन एंडरसन, एलिक अथानाजे, जॉन कैंपबेल, तेगनारायण चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, टेविन इमलाच, जेडियाह ब्लेड्स, जोहान लेन, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खैरी पियरे और जेडन सील्स.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H