IND vs WI 1st Test, Kuldeep Yadav: एशिया कप 2025 भले ही खत्म हो गया है, लेकिन क्रिकेट का रोमांच अभी जारी रहेगा. कल यानी 2 अक्टूबर से भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है. पहला मुकाबला 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. सुबह 9:00 बजे टॉस और 9:30 बजे खेल शुरू होगा. इस सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल संभाल रहे हैं.

इस सीरीज के लिए घोषित की गई टीम इंडिया एक से बढ़कर एक सितारों से सजी हुई है. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल जैसे भरोसेमंद ओपनर, कप्तान शुभमन गिल जैसे करिश्माई बल्लेबाज और जसप्रीत बुमराह जैसे खतरनाक गेंदबाज टीम को मजबूती दे रहे हैं. रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर जैसे ऑलराउंडर टीम को बैलेंस प्रदान कर रहे हैं, लेकिन इन दिग्गजों के बीच एक ऐसा नाम है, जो इस वक्त अपने करियर की चरम फॉर्म में है और अकेले ही वेस्टइंडीज को ढेर करने का दम रखता है.
खास बात ये है कि अहमदाबाद की स्पिन-फ्रेंडली पिच पर यह खिलाड़ी विपक्षी टीम पर कहर बनकर टूट सकता है. यहां जिसकी बात हो रही है वो कोई और नहीं बल्कि चाइनमैन स्पिनर कुलदीप यादव है, जो इस वक्त अपने करियर की बेस्ट फॉर्म में नजर आ रहे हैं. हाल में खत्म हुए एशिया कप 2025 में उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लेकर तहलका मचाया था.
वेस्टइंडीज के खिलाफ कुलदीप का दबदबा
कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 में जगह मिलना तय माना जा रा है. उनका रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार है. उन्होंने अभी तक कैरेबियाई टीम के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की 4 पारियों में 10 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 57 रन देकर 5 विकेट रहा. विंडीज बल्लेबाजों की सबसे बड़ी कमजोरी स्पिन गेंदबाजी मानी जाती है और ऐसे में कुलदीप यादव उनके लिए सिरदर्द साबित हो सकते हैं.
भारत की धरती पर कुलदीप के आंकड़े बेहद शानदार हैं
यह सीरीज भारत की सरजमीं पर हो रही है, यहां कुलदीप के आंकड़े शानदार हैं. कुलदीप ने घरेलू सरजमीं पर 9 टेस्ट मैचों में 38 विकेट झटके हैं, जिसमें 2 बार पांच विकेट हॉल भी शामिल है. कुलदीप का बेस्ट प्रदर्शन यहां भी वही है 57 रन देकर 5 विकेट. कुल मिलाकर उन्होंने अब तक 13 टेस्ट में 56 विकेट अपने नाम किए हैं और इस दौरान 4 बार पारी में पांच विकेट चटकाए हैं.
एशिया कप 2025 में दिखाया जलवा
एशिया कप 2025 में कुलदीप यादव गेंद से आग उगलते नजर आए थे. वे पूरे टूर्नामेंट में टॉप विकेट टेकर रहे. कुलदीप ने 7 मैचों में 17 विकेट लिए, जिसमें 2 बार उन्होंने पारी में 4-4 विकेट झटके. खासकर पाकिस्तान के खिलाफ वे काल साबित हुए और फाइनल समेत 3 मुकाबलों में 8 विकेट हासिल किए, उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से भारत ने 9वीं बार एशिया कप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. अब ये स्पिनर वेस्टइंडीज के खिलाफ तबाही मचाने के लिए तैयार है.
अहमदाबाद में दिखेगा कहर?
पहला टेस्ट नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है. यहां पिच अक्सर स्पिनर्स के लिए मददगार साबित होती है. ऐसे में कुलदीप यादव से उम्मीद की जा रही है कि वे विंडीज बल्लेबाजों को अपनी ‘गूगली’ और ‘चाइनामैन’ से उलझा देंगे. फॉर्म और रिकॉर्ड दोनों उनके पक्ष में हैं. अगर कुलदीप का जादू चल गया, तो भारत ढाई दिन के अंदर ही मुकाबला अपने नाम कर सकता है. अब देखना दिलचस्प होगा कि कुलदीप कैसी बॉलिंग करते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक