स्पोर्ट्स डेस्क. भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashaswi Jaiswal) ने नाबाद शतकीय पारी खेलकर अपने डेब्यू टेस्ट को यादगार बनाया. बाएं हाथ का यह बल्लेबाज वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ विंडसर पार्क, डोमिनिका (Windsor Park, Dominica) में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में नाबाद 143 रन बनाकर खेल रहा है. उनके और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की शतकीय पारी तथा दोनों के बीच पहले विकेट की 229 रनों की साझेदारी की मदद से भारत ने मेजबान टीम पर पहली पारी में मजबूत पकड़ बना ली है. डेब्यू पर शतक जड़ यशस्वी ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए और मैच के तीसरे दिन यानी शुक्रवार को भी उनके पास इतिहास रचने का मौका है.

बता दें कि, 21 वर्षीय यशस्वी डेब्यू टेस्ट में दोहरा शतक लगाने से महज 57 रन पीछे हैं. अगर यशस्वी अपना दोहरा शतक (Double century In Debut Test) पूरा करते हैं तो वह डेब्यू पर यह कारनामा करने वाले भारत के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे. डेब्यू टेस्ट में शतक लगाकर वह पहले ही एक खास सूची में अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं. हालांकि, अभी तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज अपने डेब्यू टेस्ट में दोहरा शतक नहीं लगा पाया है. डेब्यू टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अभी शिखर धवन के नाम है. धवन ने 14 मार्च 2013 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में 187 रन बनाए थे. यह डेब्यू पारी में किसी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा रनों की पारी है.

गौरतलब है कि, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दुनिया के सात बल्लेबाज ही डेब्यू टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने में सफल रहे हैं. इसमे एक भी भारतीय खिलाड़ी नहीं हैं. यशस्वी के पास धवन के रिकॉर्ड को तोड़ने और एक नया इतिहास रचने का मौका है. यशस्वी को अपना दोहरा शतक पूरा करने के लिए 57 रनों की जरुरत है. यशस्वी शानदार लय में दिख रहे हैं और भारतीय प्रशंसकों को पूरी उम्मीद है कि वह शुक्रवार को अपना दोहरा शतक पूरा कर लेंगे. अगर ऐसा हुआ तो यशस्वी एकलौते भारतीय होंगे, जिनके नाम डेब्यू टेस्ट में दोहरा शतक होगा.

डेब्यू टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
आरई फोस्टर (इंग्लैंड) : 287
लॉरेंस रोव (वेस्टइंडीज) : 214
ब्रेंडन कुरुप्पु (श्रीलंका) : 201
मैथ्यू सिंक्लेयर (न्यूजीलैंड) : 214
जैकस रुडोल्फ (दक्षिण अफ्रीका) : 222
काइल मेयर (वेस्टइंडीज) : 210
डेवोन कॉनवे (न्यूजीलैंड) : 200

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें