IND vs WI 2nd T20: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का दूसरा मुकाबला अब से कुछ देर बाद यानी रविवार शाम आठ बजे से गयाना में खेला जाएगा. भारत पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में गंवा चुका है और अगर प्रोविडेंस स्टेडियम (Providence Stadium, Guyana) में होने वाले इस मैच में भी उसे हार का स्वाद चखना पड़ा तो वह वेस्टइंडीज से टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा बार हारने वाली एशियाई टीम (Asian Team Most Defeate in T20I by West Indies) बन जाएगी. हालांकि, हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी ने भारत की युवा टीम दूसरे मैच को जीतकर सीरीज में वापसी करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

बता दें कि, अगर भारतीय टीम दूसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज के हाथों हार जाती है तो वह बांग्लादेश को पीछे छोड़कर एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी. पहले मैच में पराजित होने के साथ ही भारतीय टीम एशियाई देशों में सबसे ज्यादा बार वेस्टइंडीज से टी20 मैच हारने वाले देशों की सूची में दूसरे नंबर पर है. अगर टीम दूसरा मैच भी हार जाती है, तो वह वेस्टइंडीज से हारने वाले देशों की इस सूची में भी संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ जाएगी.

एशियाई देशों में वेस्टइंडीज से टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा बार हारने वाले देशों में बांग्लादेश पहले स्थान पर है. कैरेबियाई टीम ने बांग्लदेश को टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अब तक नौ बार शिकस्त दिया है जबकि भारत की टीम क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में विंडीज के हाथों अब तक आठ बार हार झेल चुकी है. दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच को गंवाने के साथ ही भारत इस सूची में बांग्लादेश को पछाड़ते हुए पहले नंबर पर पहुंच जाएगा. यह भारतीय टीम के लिए एक शर्मनाक रिकॉर्ड होगा. एशियाई देशों में वेस्टइंडीज के हाथों सबसे कम बार हार का स्वाद चखने वाली टीम पाकिस्तान है जिसे अब तक तीन टी20 मैचों में मात मिली है. बांग्लादेश, भारत के बाद श्रीलंका (7 मैच) और अफगानिस्तान (4 मैच) का नंबर आता है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें