IND vs WI 2nd Test, Day 4: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 390 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए केवल 121 रन का आसान लक्ष्य मिला है।
बता दें कि एक समय वेस्टइंडीज की पारी पूरी तरह ध्वस्त होने की कगार पर थी, लेकिन जॉन कैम्पबेल (115 रन) और शाई होप (103 रन) ने शतक जड़कर टीम को फॉलोऑन से उबारने का प्रयास किया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 177 रन की शानदार साझेदारी की। उनके आउट होने के बाद बाकी बल्लेबाज ज्यादा योगदान नहीं दे सके और टीम 390 रन पर ऑलआउट हो गई।
निचले क्रम ने दी थोड़ी उम्मीद
वेस्टइंडीज के निचले क्रम के बल्लेबाज जस्टिन ग्रीव्स (50 रन) और जायडन सील्स (32 रन) ने 10वें विकेट के लिए 113 बॉल पर 79 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई।
भारतीय गेंदबाजों का दबदबा
भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज को 2 विकेट मिले, जबकि रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर को 1-1 विकेट मिला।
इससे पहले मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज पहली पारी में 248 रन पर ऑलआउट हो गई थी। भारत ने अपनी पहली पारी 518/5 डिक्लेयर कर दी थी, जिससे वेस्टइंडीज को फॉलोऑन खेलना पड़ा।
भारत और वेस्टइंडीज की प्लेइंग-11
भारत
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
वेस्टइंडीज
तेगनारायण चंद्रपॉल, जोन कैम्पबेल, एलिक एथनाज, रोस्टन चेज (कप्तान), शाई होप, टेविन इमलाक (विकेटकीपर), जस्टिन ग्रीव्स, खैरी पीयर, जोमेल वारिकन, एंडरसन फिलिप, जैडन सील्स।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H