स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे (India tour of West Indies) पर है जहां दोनो देशों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज (Test Series) खेला जा रहा है. डोमिनिका (Dominica) में खेले गए पहले टेस्ट के तीसरे दिन मेजबान टीम को पारी और 141 रन से हराकर भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
दो दिन पहले खत्म हुए इस मैच और 20 जुलाई से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट के बीच काफी समय बचा है जिसमें भारतीय खिलाड़ी कैरेबियाई आईलैंड का भम्रण कर रहे हैं. कुछ ऐसी ही तस्वीर भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया जिसमें वह समुद्र की सैर करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
बता दें कि, फोटो में जडेजा दूसरे टेस्ट से पहले डोमिनिका में समुद्र की सैर करते हुए नजर आ रहे हैं. उनकी तीस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. तस्वीर में जडेजा वाइट ड्रेस में एक नौका में समुद्र की सैर कर रहे हैं.
उन्होंने तीन फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने अलग-अलग पोज दिया है. पहले टेस्ट के जल्दी खत्म होने के बाद जडेजा ने डोमिनिका में घूमने का फैसला किया है. वह तस्वीर में काफी खुश और शांत दिख रहे हैं. ऐसा लग रहा है मानों वह समुद्र की लहरों को महसूस कर रहे हों.
गौरतलब है कि, वेस्टइंडीज ने पहले टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के पांच विकेट की बदौलत भारत ने मेजबान टीम की पहली पारी को 150 रनों पर समेट दिया था. उस पारी में जडेजा ने भी तीन शिकार किए थे.
जवाब में युवा यशस्वी जायसवाल (171) और कप्तान रोहित शर्मा (103) की शतकीय पारी और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 229 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी से भारत ने अपनी पहली पारी 5 विकेट पर 421 रन बनाकर घोषित कर दी. पहली पारी में 271 रन से पिछड़ी वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में महज 130 रन पर ढेर हो गई. अश्विन ने सात जबकि जडेजा ने दो विकेट लिए.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक