Kuldeep Yadav Five Wickets Haul in Delhi Test: कुलदीप यादव ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वो तीनों फॉर्मेट के गेंदबाज हैं. हाल में एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा 17 विकेट लेने वाले कुलदीप ने अब टेस्ट में तबाही मचाई है. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में उन्हें 2 विकेट मिले थे और अब दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे मुकाबले में इस स्पिनर ने 5 विकेट लेकर धमाल मचा दिया.  मुकाबले में तीसरे दिन कुलदीप यादव ने अपनी शानदार गेंदबाजी से सबका दिल जीत लिया.

कुलदीप के कहर के सामने वेस्टइंडीज की पूरी बल्लेबाजी बिखर गई. उन्होंने पहली पारी में 25 ओवर में 82 रन देकर 5 विकेट झटके और अपने करियर का एक और यादगार प्रदर्शन दर्ज किया. यह उनके टेस्ट करियर का यह 5वां फाइव विकेट हॉल था. मतलब वो टेस्ट करियर में 5 बार 5 विकेट ले चुके हैं.

कुलदीप की फिरकी में फंसे विंडीज के बैटर

दिल्ली की पिच पर कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी का जादू चलाते हुए वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को चारों खाने चित कर दिया. उनकी गेंदों की सटीक लाइन-लेंथ और टर्न के आगे विरोधी टीम के बल्लेबाज कुछ समझ ही नहीं पाए. उन्होंने पहले दिन से ही बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा और जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती गई, उनका जादू और बढ़ता गया.

इन 5 बल्लेबाजों को किया आउट

कुलदीप यादव ने जिन 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा, उनमें Alick Athanaze , Tevin Imlach, Justin Greaves Jayden Seales के नाम हैं. सबसे खास विकेट रहा शाई होप का, जिन्हें कुलदीप ने अपनी “मैजिक बॉल” से क्लीन बोल्ड कर दिया. उनकी गेंद इतनी बेहतरीन थी कि बोल्ड होने के बाद भी शाई होप कुछ सेकंड तक स्टंप्स को देखते रहे. इस विकेट ने मैच का रुख पूरी तरह भारत की ओर मोड़ दिया था.

इतिहास में दर्ज हुआ नाम

कुलदीप यादव अब भारतीय क्रिकेट इतिहास में उन चुनिंदा गेंदबाजों में शामिल हो गए हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पांच या उससे ज्यादा बार पांच विकेट हॉल लिया है. यह उपलब्धि अपने आप में बहुत बड़ी है क्योंकि वह एक लेफ्ट-आर्म चाइनामैन बॉलर हैं और ऐसे गेंदबाज बहुत कम देखने को मिलते हैं. भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में जिन बाएं हाथ के स्पिनरों ने सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लिए हैं, उनमें रवींद्र जडेजा नंबर एक पर हैं. वो 17 बार ये कमाल कर चुके हैं. दूस

बाएं हाथ के भारतीय स्पिनरों में सर्वाधिक 5 विकेट हॉल

17- रवींद्र जडेजा (430 पारियां)
14- बिशन सिंह बेदी (128 पारियां)
9*- कुलदीप यादव (183 पारियां)
8- वीनू मांकड़ (70 पारियां)
7- प्रज्ञान ओझा (71 पारियां)

इस मामले में कुलदीप यादव बने नंबर 1

दुनियाभर में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल करने वाले लेफ्ट-आर्म चाइनामैन गेंदबाजों में भी कुलदीप का नाम अब नंबर एक पर काबिज हो चुका है. कुलदीप ने टेस्ट में 5वीं बार ये कमाल किया है. वो इस मामले में जॉनी वार्डल के बराबर पहुंच गए हैं, लेकिन खास बात ये है कि कुलदीप ने 15 टेस्ट में यह कमाल कर दिया, जबकि वार्डल को यहां तक पहुंचने के लिए 28 टेस्ट लग गए थे.

कुलदीप यादव के टेस्ट में 5 विकेट वाले स्पेल

5/57 बनाम वेस्टइंडीज, राजकोट (2018)
5/99 बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी (2019)
5/40 बनाम बांग्लादेश, चटगांव (2022)
5/72 बनाम इंग्लैंड, धर्मशाला (2024)
5/82 बनाम वेस्टइंडीज, दिल्ली (2025)*

मैच का पूरा हाल

अगर मैच की बात करें तो भारत ने दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन वेस्टइंडीज को पहली पारी में 248 रन पर ऑल आउट कर दिया है. फिर 270 रन की बढ़त के साथ मेहमान टीम को फॉलोऑन खेलने के लिए कहा. टीम इंडिया ने पहली पारी में 5 विकेट खोकर 518 रन बनाए थे और पारी घोषित कर दी थी. फिर विंडीज पहली पारी में 248 रन बना पाई और अब फॉलोऑन खेलते हुए दूसरी पारी में बैटिंग कर रही है. खबर लिखे जाने तक 17 रनों के स्कोर पर उसका एक विकेट भी गिर चुका है. तेजनारायण चंद्रपॉल 10 रन बनाकर चलते बने. अभी विंडीज 249 रन पीछे है. तीसरे दिन का दूसरा सेशन चल रहा है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H