स्पोर्ट्स डेस्क. विश्व क्रिकेट में विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम बहुत बड़ा है. उन्होंने क्रिकेट के प्रति अपनी समर्पण और जिद्द के कारण अब तक कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. अब वह एक और विराट रिकॉर्ड से महज एक मैच दूर हैं. भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच क्वीन्स पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन (Queen’s Park Oval, Port of Spain) में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच (2nd Test Match) में मैदान पर उतरते ही 500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी (3rd Indian player to play 500 international match) बन जाएंगे. दूसरा टेस्ट 20 से 24 जुलाई तक खेला जाएगा. भारत डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट को पारी और 141 रन से जीतकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुका है.
बता दें कि, भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज की टीम अपनी घरेलू मैदान पर 2002 से कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. कमजोर मेजबान टीम को देखकर लगता है कि भारतीय टीम सीरीज को 2-0 से क्लीन स्वीप करने में कामयाब होगी. रोहित शर्मा एंड टीम दूसरे टेस्ट को जीतकर इस विजयी रथ को जारी रखना चाहेगी. कोहली ने अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूप में कुल 499 मैच खेले हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट उनका 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच होगा. कोहली से पहले क्रिकेट इतिहास में सिर्फ नौ खिलाड़ी इस आंकड़े को छू पाए हैं जिसमें 3 भारतीय शामिल हैं.
सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची
- सचिन तेंदुलकर : 664 (34, 357 रन), 2. महेला जयवर्धने : 652 मैच (25, 957 रन), 3. कुमार संगाकारा : 594 मैच (28, 016 रन), 4. सनथ जयसूर्या : 586 मैच (21, 032 रन), 5. रिकी पोंटिंग : 560 मैच (27, 483 मैच), 6. एमएस धोनी : 538 मैच (17, 266 रन), 7. शाहिद अफरीदी : 524 मैच (11, 196 रन), 8. जैक कालिस : 519 मैच (25, 534 रन), 9. राहुल द्रविड़ : 509 मैच (24, 208 रन), 10. इंजमाम उल हक : 499 मैच (25, 461 रन) और विराट कोहली : 499 मैच (25, 461 रन).
गौरतलब है कि, दुनिया में सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का रिकॉर्ड महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम दर्ज है. सचिन ने कुल 664 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. इसके बाद श्रीलंका के महेला जयवर्धने है जिन्होंने 652 मैच खेले हैं. तीन भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें सचिन के बाद एमएस धोनी और राहुल द्रविड़ हैं. धोनी ने 538 और द्रविड़ ने 509 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. ज्ञात हो कि, 2008 में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले कोहली ने अभी 499 मैचों में 25, 461 रन बनाए हैं. तीनों प्रारूप में उन्होंने कुल 75 शतक जड़े हैं. उन्होंने आठ विकेट भी चटकाए हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें